ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20210913 125528 46 प्रदेश में दीपावली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति * कोरोना मुक्ति के लिए यात्रा * दीपावली मेला 18 से * पोकरण आशापुरा में अनुष्ठान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20211015 WA0158 प्रदेश में दीपावली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति * कोरोना मुक्ति के लिए यात्रा * दीपावली मेला 18 से * पोकरण आशापुरा में अनुष्ठान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20211015 WA0075 प्रदेश में दीपावली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति * कोरोना मुक्ति के लिए यात्रा * दीपावली मेला 18 से * पोकरण आशापुरा में अनुष्ठान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट,जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश (एनसीआर क्षेत्र को छोड़कर ) में दीपावली पर दो घंटे (रात 8 से रात 10 बजे तक) के लिए ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही क्रिसमस एवं नव वर्ष पर रात्रि 11.55 से रात्रि 12.30 बजे, गुरू पर्व पर रात्रि 8 से रात्रि 10 बजे तक तथा छठ पर्व पर सुबह 6 से सुबह 8 बजे तक ग्रीन पटाखा चलाने की अनुमति होगी। गृह विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। अन्य त्योहारों पर आतिशबाजी के संबंध में गृह विभाग अलग से दिशा-निर्देश जारी करेगा।
जिस शहर में एयर क्वालिटी पूअर या उससे ख़राब है, वहाँ पर उस दिन आतिशबाज़ी पर रोक रहेगी। सुप्रीम कोर्ट एवं एनजीटी के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने अधिकतम छूट देते हुए ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति प्रदान की है।ग्रीन पटाखों का प्रमाणन केंद्र सरकार की एजेंसी सीएसआईआर-नीरी के द्वारा किया जाता है। राज्य में 12 पटाखा उत्पादकों को यह प्रमाण-पत्र दिया जा चुका है। इन उत्पादकों को पीईएसओ से पटाखा बनाने के लिए लाइसेंस भी लेना होता है। राज्य के 9 उत्पादकों के पास पीईएसओ से लाइसेंस प्राप्त है।
ग्रीन पटाखों से प्रदूषण अन्य सामान्य पटाखों की तुलना में कम होता है।ग्रीन पटाखों से अन्य पटाखों ग्रीन श्रेणी में आने वाले पटाखों के लिए उत्पादक को एक सर्टिफिकेट नीरी द्वारा दिया जाता है । पटाखों के डिब्बों पर नीरी का हरे रंग का लोगो एवं क्यू आर कोड होता है, जिसे स्केन कर ग्रीन पटाखों की पहचान की जा सकती है।

दीवाली स्पेशल तीन दिवसीय शॉपिंग मेला 18 अक्टूबर से

Thar पोस्ट। अर्चना क्रिएशन का तीन दिवसीय आर्चीज फिएस्टा शॉपिंग मेला जस्सूसर गेट बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में लगाया जा रहा है। संचालिका अर्चना थानवी ने बताया 18 अक्टूबर को दोपहर सवा एक बजे शहर प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में होम साइंस कॉलेज डीन डॉ विमला डुकवाल उपस्थित रहेंगी। इस मेले के रेडियो पार्टनर 92.7 बिग एफ एम है । इस मेले में सभी प्रकार के हैंडमेड उत्पादों, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने वाली मशीनों, शिक्षा, ब्यूटी, होम डेकोर व टेक्नोलॉजी स्टॉल लगाई जाएगी तथा हर आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए स्टाल का वर्गीकरण किया गया है।

Thar पोस्ट। बीकानेर सहित पूरे प्रदेश की खुशहाली, कोरोना मुक्ति और प्राकृतिक आपदाओ से रक्षा के लिए सखासंगम और पुष्टिकर समाज का एक दल सखासंगम के अध्यक्ष नारायण दास रंगा चेयरपर्सन चन्द्शेखर जोशी एवं पुष्टिकर सेवा परिषद (युवा) केपूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष जोशी के नेतृत्व मे सोमनाथ और द्वारका की यात्रा पर है ।
यात्रा समन्वयक सुभाष जोशी ने बताया कि यात्रा के प्रथम दिन आज दशहरे के शुभ दिन मुगल शासको के आक्रमण के पश्चात
1783 में प्राचीन सोमनाथ मंंदिर का पुनः निर्माण हुआ जिसमेआज पूजा अर्चना कर बीकानेर मे खुशहाली की कामना की और प्रदेश को खुशहाल बनाने की प्रार्थना की गई ।
दिनेश चुरा ने बताया कि यात्रा में बृजगोपाल जोशी,शिवकुमार पुरोहित,जन्मेजय व्यास,गोपाल जोशी सहित समाजिक सरोकारो से जुडी रहने वाली प्रतिष्ठीत नारी शक्ति भी मंगलकामनाऐ करने में अपनी भूमिका निभा रही है ।

Thar पोस्ट। कुल सेम्पल- 759
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 6
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 06
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट

आशापुरा भंडारा महोत्सव कार्यक्रम आशापुरा भंडारा ट्रस्ट पोकरण द्वारा आज दशमी को मंदिर परिसर में थाली कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति रखा गया । ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी राजकुमार व्यास ने बताया थाली कार्यक्रम में माँ के भक्तों द्वारा दिल खोलकर सहयोग किया गया । नकद राशि के अलावा,बर्तन के समान,रजाई,गद्दे भी भेंट किये गये । भंडारा ट्रस्ट के महासचिव गिरिराज बिस्सा ने ट्रस्ट की स्थापना से लेकर अब तक कि स्थिति से उपस्थित भक्तों को अवगत करवाया,ट्रस्ट अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी ने सब के सामने वित्तीय वर्ष 2018-19,19-20 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । इस अवसर पर सचिव रामेश्वर बिस्सा,कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर ओझा,सरक्षक केशव प्रसाद बिस्सा,त्रिलोक बिस्सा, द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में अनेक जानकारियां दी गई । इस अवसर पर पोकरण नगर पालिका के अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने कहा कि मुझे अति खुशी है कि इस भंडारा ट्रस्ट के माध्यम से पोकरण और बीकानेर के लोगो मे सामाजिक समरसता बढ़ी है । आज के इस कार्यक्रम में आशापुरा धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश बिस्सा,पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी बिस्सा,योगेश बिस्सा,श्याम जी बिस्सा,मुकेश बिस्सा,ब्रज रतन बिस्सा,विधि सलाहकार एडवोकेट गोपाल आचार्य,किसन पवार(सैनी) किसन माली,प्रेम गहलोत,बजरंग कलवानी,सरक्षक जुगल जी जोशी,आनन्द जोशी,छोटूलाल चुरा,राजकुमार देवड़ा,रामलाल पवार भी उपस्थित थे ।


Share This News