ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
IMG 20211009 211208 सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने आरपीवीटी में<br>दिया उत्कृष्ट परिणाम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post जयपुर-बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 19 सितम्बर को आयोजित राजस्थान प्री वैटरनरी टैस्ट का परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया गया। जिसमें संस्थान के नापासर मूल के विद्यार्थी लालचंद माली ने 551 अंक प्राप्त किये है। इनके पिता रामलाल चैजा कारीगर का कार्य करतें है एवं माता मुन्नी देवी गृहणी है। इसी के साथ अन्य विधार्थी जैसे कि नितिन बिश्नोई ने 541, सीता गोदारा ने 535 , मनफूल सारण ने 524, प्रिया भाटी ने 522, प्रदीप सिंह ने 520, हनुमान प्रजापत ने 519, प्रिया सुथार ने 512 और आनंद कुमावत ने 503 अंक हासिल किये है। इन उच्च अंक वाले विधार्थियों के अलावा 10 विद्यार्थियों ने 475 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। एससी वर्ग में शीतल मेघवाल ने 422 व प्रमोद मेघवाल ने 421 अंक प्राप्त किये है। ये दोनों भाई बहन हैं। इसी वर्ग में 8 विद्यार्थियों ने 400 से अधिक अंक हासिल किये है। इसी प्रकार ईडब्लूएस वर्ग में 5 विद्यार्थियों ने 350 से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट परिणाम दिया है।
आप सभी को विदित रहे कि उपरोक्त में से अधिकांश विद्यार्थियों के सिंथेसिस द्वारा रिलीज नीट अपेक्षित उत्तर कुंजी के अनुसार 600 से ज्यादा अंक आने की संभावना  है।


Share This News