ताजा खबरे
IMG 20210816 WA0216 ड्राईपोर्ट और एयरपोर्ट के लिए नि:शुल्क जमीन को लेकर व्यापारी मिले ऊर्जा मंत्री कल्ला से। बीकानेर में आज दिनभर की खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20210816 WA0197 ड्राईपोर्ट और एयरपोर्ट के लिए नि:शुल्क जमीन को लेकर व्यापारी मिले ऊर्जा मंत्री कल्ला से। बीकानेर में आज दिनभर की खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210816 WA0250 ड्राईपोर्ट और एयरपोर्ट के लिए नि:शुल्क जमीन को लेकर व्यापारी मिले ऊर्जा मंत्री कल्ला से। बीकानेर में आज दिनभर की खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20210816 WA0150 ड्राईपोर्ट और एयरपोर्ट के लिए नि:शुल्क जमीन को लेकर व्यापारी मिले ऊर्जा मंत्री कल्ला से। बीकानेर में आज दिनभर की खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू), संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा, कन्हैयालाल कल्ला (केनू महाराज), नरपत सेठिया ने मंडल कार्यालय में स्वाधीनता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, अनिल सोनी झूमरसा, हेतराम गौड़, मनोज सोलंकी, ईश्वरचंद बोथरा, सुभाष मिततल, मक्खनलाल अग्रवाल, सोनूराज आसूदानी, श्रीलाल व्यास, विनोद भोजक, दीपक पारीक, नवीन बिश्नोई, सुरेंद्र पटवा, दिलीप मोंगा, सतीश पुरोहित, महेंद्र अग्रवाल, महावीर कुमार प्रजापत, प्रदीप बादलानी, लोहित तैलंग, सचिन भाटिया, सुशील शर्मा, गोपीकिसन गहलोत, मोहन मवानी, नरेंद्र गहलोत, ओम भदाणी, चुनीलाल नांगल, सुंदरलाल अग्रवाल, जेके अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर पर विनोद भोजक ने देश भक्ति गाना सुना कर कार्यक्रम की शुरूवात की। फन्ना बाबू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड.19 के दौरान अनेक कोरोना वॉरियर्स ने घर परिवार, रिश्तेदारों को समय न देकर कोरोनाकाल में पीडि़तों की मदद की ऐसे कोरोना वॉरियर्स को व्यापार मंडल सैल्यूट करता है और उन सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों की जान बचाई। पूर्व अध्यक्ष सुभाष मितल ने कहा बीकानेर में केंद्र सरकार ने पूर्व में ड्राई पोर्ट स्वीकृत कर दिया था लेकिन आज तक ड्राई पोर्ट का पता नही है। इस विषय और एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार से नि:शुल्क जमीन देने की मांग के लिए कन्हैयालाल कल्ला के साथ मंडल का एक प्रतिनिधिमण्डल सर्किट हाऊस में मंत्री डा. बी.डी.कल्ला से मिला।

सशक्त मंडल अभियान के तहत शहर भाजपा द्वारा मंडल प्रवासी कार्यशाला का आयोजन

Thar पोस्ट बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर द्वारा पार्टी के सशक्त मंडल अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत मंडल प्रवासी कार्यशाला का आयोजन रविवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में होटल वृंदावन में किया गया।बैठक में जिला प्रभारी ओम सारस्वत, नागौर के पूर्व जिलाध्यक्ष और सशक्त मंडल अभियान विधानसभा प्रवासी रमाशंकर शर्मा, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य सहित जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, सशक्त मंडल अभियान के लिए नियुक्त मंडल प्रवासी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाली आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी को अजेय बनाने के लिए संगठन का मूल लक्ष्य मंडल और बूथ इकाई को मजबूत करना है।

सशक्त मंडल अभियान के विधानसभा प्रवासी और नागौर के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने अभियान की संपूर्ण जानकारी और प्रवासी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में बताते हुए भाजपा को राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना के साथ कार्य करने वाला संगठन बताया।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने भी अभियान पर विचार व्यक्त करते हुए विभिन्न सुझाव दिए।

सशक्त मंडल अभियान के लिए गंगाशहर मंडल प्रवासी विशाल गोलछा, जूनागढ़ मंडल प्रवासी रघुनाथ सिंह, लालगढ़ मंडल प्रवासी अश्विनी रामावत, गोपेश्वर मंडल प्रवासी उमाशंकर सोलंकी, नयाशहर मंडल प्रवासी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, पुराना शहर मंडल प्रवासी हेमंत कच्छावा, जस्सूसर मंडल प्रवासी शिखरचंद डागा ने अभियान के तहत मंडल में किए जाने वाले विभिन्न करणीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की ।

कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पांजलि और सामूहिक वन्दे मातरम गायन के साथ और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यशाला के अंत में जिला महामंत्री नरेश नायक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यशाला में जिला प्रभारी ओम सारस्वत, सशक्त मंडल अभियान के विधानसभा प्रवासी और नागौर के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, गोकुल जोशी, डॉ. सुषमा बिस्सा, भानु व्यास, अरुण जैन, मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, इंद्रा व्यास, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, विनोद करोल, जेठमल नाहटा, दिनेश कुमार महात्मा, चंद्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, विक्रम सिंह राजपुरोहित, शिखर चंद डागा, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, विजय कुमार शर्मा, उमाशंकर सोलंकी, हेमंत कच्छावा, अश्विनी रामावत, रघुनाथ सिंह शेखावत, विशाल गोलछा, रोहिताश व्यास इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बीकानेर में मंगलवार को सीएचसी-यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर शहर के 21 केन्द्रों पर ऑनलाइन बुकिंग कर होगा टीकाकरण। स्लॉट खुलेंगें रात 9 pm37 ग्रामीण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन कर होगा कोविड टीकाकरण18+ 45+ 60+ सभी के लिए हो रहे साझा सत्र।

मुक्तिनाथ महादेव का शहस्त्रगट रुद्राभिषेक

बीकानेर। ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्ति नाथ महादेव का श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शहस्त्रगट रुद्राभिषेक किया गया । मंदिर के व्यवस्थापक बृजगोपाल जोशी ने बताया कि सोमवार को विद्वान पँडित बटुक महाराज के आचार्यत्व में भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी-पूजा जोशी , मारकण्डे पुरोहित एवं सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने शहस्त्रगट में शिरकत की ।
जोशी ने बताया कि एक सौ धाराओं से एक साथ रुद्राभिषेक और लगभग तीन हजार लीटर पवित्र जल से हुए शिव के अभिषेक में सैकड़ों दुर्लभ जड़ी बूटियाँ यथा जटा मानसी,नाग केशर, समुद्र झाग, टेसू पुष्प,गुलाव पुष्प,खस,छैल छबीला,आमा हल्दी, अष्टगंध, ऊभ काचरी, जल भंगरा, केशर,सफेद चंदन, लाल चंदन,बील गिरि,बृज दंती, ईख,आपामार्ग,समी छाल,गंगा जल,नीम गिलोय, गूगल, कपूर,लाजा, कस्तूरी, भस्मी, शहद,इलायची सहित सैकड़ों जड़ी बूटियों से मुक्ति नाथ महादेव का शहस्त्रगट रुद्राभिषेक किया गया ।
इस अवसर पर आयुष्मान , धनंजय नारायण,चन्द्र नारायण हीरालाल हर्ष, नारायण दास रंगा, चन्द्रशेखर जोशी, डॉ पी सी आचार्य , कन्हैयालाल सोनगरा, मुरलीमनोहर पुरोहित, भंवरी देवी जोशी, मदन मोहन व्यास, मंगल चंद रंगा, नागरमल स्वामी, सरोज स्वामी, सुभाष चन्द्र, गिरिराज जोशी, योगेश्वर व्यास, समाजशास्त्री आशा जोशी, सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा , विजय जोशी, शिव कुमार थानवी सहित अनेक महानुभावों ने रुद्राभिषेक में शिरकत की ।युथ फोर नेशन” कार्यक्रम से तीन दिवसीय राजीव गांधी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आगाज सेवादल

बीकानेर । सेवादल द्धारा पुर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर प्रस्तावित त्रिदिवसीय दिवसीय कार्यक्रम का आगाज “युथ फोर नेशन” कार्यक्रम से किया गया। जिसका मुख्य उद्धेश्य स्व राजीव गांधी द्धारा राष्टृ निर्माण मे युवाओ कि भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए प्रथम बार अपने प्रधानमंत्री काल मे अठ्ठारह वर्ष के युवाओ को मत का अधिकार देकर राष्टृ निर्माण मे अपना योगदान देने के संकल्प को सुनिष्चित करने का जो अवसर दिया था उसे उन्हे स्मर्ण करवाना था । सेवादल द्बारा उठाये गये त्रिदिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन राजकीय डूंगर महाविद्यालय और रामपुरिया महाविद्यालय में युवाओं को राष्ट्रध्वज सौपें गए। इस अवसर पर सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण गणवेष में उपस्थिति दी तथा 18 वर्षीय नवमतदाताओं को स्व. राजीव गांधी द्वारा मताधिकार की आयु 18 वर्ष करनें एवं पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने और विश्व शांति की स्थापना करने के लिए उनके किए गए कार्यो की जानकारी दी। डूंगर महाविद्यालय और रामपुरिया महाविद्यालय के छात्रों ने राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए तथा स्व. राजीव गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए सेवादल के माध्यम से राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर हर्ष ने करते हुए राजीव गांधी के तेलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा स्व.राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर सेवादल के वरिष्ठ नेता नरसिंह दास व्यास ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा साजिद सुलेमानी द्वारा राजीव जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार रखे।सेवादल की डूंगर काँलेज गेट मीटिंग के दौरान युवा नेता पंकज रिटोड, किशन कल्ला आदि ने कहा राष्ट्र राजीव गांधी जी के युवा पीढ़ी के प्रति योगदान को कभी नहीं भूल सकता। लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझते हुए 18 वर्षीय युवकों को मताधिकार दिया तब से सरकार व प्रशासन में युवाओं की भूमिका बढ़ी हैं। वंही रामपुरिया महाविधालय परिसर मे देवेन्द्र बिस्सा व राजेश दुजारी ने कहा कि इस पहल से सरकार की योजनाओं में भी इस वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। 18 वर्ष के मतदान के कारण आज भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बन पाया है। राजीव जी का जीवन सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर किसन कल्ला, ताराचंद जयपाल, परमाराम सुथार, वासुदेव गहलोत, योगेंद्र आचार्य, शेख नजाकत अली, नवाब अली,जाकिर,संजय गीला,देवेंद्र सिंह चौहान,वीरेंद्र किराडू,सुमनेश रंगा,तनवीर सिंह भाटी, शिव प्रजापत साजिद सुलेमानी आदि मौजूद थे।
कल दिनांक 17/8/2021 को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्व. राजीव गांधी जी के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा। शिव शंकर हर्ष
सेवादल, जिला शहर अध्यक्ष
बीकानेर ।

विप्र फाउंडेशन जिला युवा शहर कार्यकारणी का हुआ विस्तार…. विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के अनुमोदन तथा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा की अनुशंसा से युवा जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल द्वारा युवा प्रकोष्ठ शहर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।

समाज के प्रति कर्मठता योग्यता समपर्ण भाव को देखते हुए संगठन की रीति नीति का अनुसरण करते हुए युवा जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल द्वारा युवा प्रकोष्ठ शहर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अरविंद व्यास राजा तथा गौसेवक लक्ष्मण उपाध्याय को युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर जिला महामंत्री मनोनीत किया गया है। युवा प्रकोष्ठ शहर जिला महामंत्री गौसेवक लक्ष्मण उपाध्याय तथा अरविंद व्यास राजा को प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, शहर जिला महामंत्री नारायण पारीक तथा भवानी शंकर जाजड़ा द्वारा विफा कार्यालय बोथरा कोम्पलेक्स में मनोनयन पत्र सौंप कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक पारीक, प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ मीना आसोपा, कोषाध्यक्ष धनसुख तावनियां, प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश रामपुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष व बीकानेर शहर प्रभारी मुकेश सारस्वत, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, वीसीसीआई अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सारस्वत तथा शहर जिलाध्यक्ष सुनिता पारीक ने नवनियुक्त दोनों पदाधिकारीयों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए प्रसन्नता जताई तथा समाज व संगठन में मजबूती से कार्य करने की बात कही।

75 वां स्वतंत्रता दिवस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बीकानेर में उल्लास पूर्वक मनाया गया

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बीकानेर में आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसके तहत प्रातः 8:00 बजे अनुसंधान अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा द्वारा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया तथा समस्त स्टाफ को स्वतंत्रता की महत्ता बताते हुए देश की प्रगति में पूर्ण योगदान देने के लिए अपील की गई थी साथ ही कोरोना काल में आमजन को हुई स्वास्थ्य संबंधी ऑक्सीजन आधारित परेशानी को देखते हुए श्री बोड़ा ने अधिक से अधिक पौधारोपण का आह्वान किया एवं रक्तदान हेतु प्रेरित किया इसके साथ राज्य सरकार द्वारा घर-घर औषधीय पौधों के वितरण संबंधी कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विभाग के कार्मिक अनिल रंगा , खुशवंत सिंह भाटी , अजरा खान, जितेंद्र सिंह ने भाग लिया साथ ही भूतपूर्व सैनिक हवलदार मोहम्मद लतीफ पठान जसवंत सिंह यादव एवं भीम सिंह ने भी अपने देश सेवा के दौरान कारगिल युद्ध के अनुभवों को साझा किया


Share This News