Thar पोस्ट, बीकानेर/कोलकता। बीकानेर फाउंडेशन – कोलकाता और बाहुबली समूह के सदस्यो के द्वारा आज अमावस्या के दिन मास्क वितरण ,अन्नपूर्णा व्यवस्था के अंतर्गत भोजन की व्यवस्था बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट प्रांगण में की गई । इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री स्वयम प्रकाश जी पुरोहित ने बताया कि कोलकाता में रहने वाले प्रवासी लोगो के द्वारा बीकानेर फाउंडेशन के कोलकाता शाखा द्वारा यह छोटा सा प्रयास है । इस कार्यक्रम के द्वारा कोलकाता प्रवासी भाइयो को यह अहसास करवाने का प्रयास किया गया है कि बीकानेर फाउंडेशन आपका अपना सङ्गठन है जो उनके प्रत्येक सुख दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर सदैव साथ खडा है। बीकानेर फाउण्डेशन सिर्फ कोलकत्ता के ही नहीं वरन विश्व के समस्त प्रवासियों के लिए इसी तरह सदेैव मुस्तैद रहेगा। आज के इस पुनीत व पावन कार्यक्रम की गूंज कोलकत्ता ही नहीं वरन पूरे देश में और खासकर राजस्थान के प्रत्येक शहर में एक मिसाल कायम करेगी। इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा लोगो ने इस सेवा का उपयोग किया । इस कार्यक्रम में श्री श्यामसुंदर व्यास ,पूनमचंद रंगा ,श्री वेद प्रकाश जोशी नारायण दास व्यास गज्जू चाण्डक, किशन पुरोहित ,बलदेव पुरोहित , मन्नू व्यास ,सुनील कल्ला, एवम समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अनिल पोद्दार, नर्सिंग हर्ष ,सुनील व्यास , बलदेव पुरोहित, शिव कलवानी, लक्ष्य व्यास, हरि व्यास, ने पूर्ण सहयोग किया… तृणमूल कांग्रेस के नेता श्री स्वपन जी बर्मन ने भी बीकानेर फाउण्डेशन के सेवा कार्य में उपस्थित होकर सभी का उत्शाह वर्धन किया। नारायण दास व्यास के key बोर्ड से।