ताजा खबरे
IMG 20210513 WA0308 अच्छी खबर : 10 हजार से अधिक ने दी कोरोना को मात Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच राहत भरी खबर है कि मई के पहले 13 दिनों में दस हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो एक मई को 840, दो को 794, तीन को 723, चार को 869, पांच को 714, छह को 894, सात को 414, आठ को 744, नौ को 1020, दस को 822, ग्यारह को 1154 तथा 12 मई को 799 लोग रीकवर हुए। वहीं गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 864 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इस प्रकार मई के पहले 13 दिनों में 10 हजार 651 लोग रीकवर हुए हैं, जो कि बड़ी राहत भरी खबर है।

Tp news. बिजली विभाग अपनी मर्जी से दिन भर में एक एक घंटे की मनमानी बिजली कटौती की परेशानी से पूरा शहर जूझ रहा है। वही आज पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य के नेतृत्व में रामपुरिया सब स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने अपना रोष व्यक्त किया, लेकिन बिजली विभाग अधिकारी चेतन डूडेजा ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से अपनी मनमानी के साथ मंडल कार्यकर्तों के साथ झड़प करने से भी नही चुके। मंडल अध्यक्ष ने आम जनता की पीड़ा समझते हुए बताया कि कोरोना के चलते कोरोना से जूझ रहे मरीज जो ऑक्सीजन पर अपनी जान बचाने में लगे है उन्हें बिजली की मनमानी कटौती से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन उनकी सुध लेने को भी तैयार नही। लेकिन जब कोई आम जनता का प्रतिनिधित्व कर जनता के हितों में विधुत प्रशासन को समझाईश करता है तो प्रशासन उन्हें आंख देखा रहा है। आखिर कब इनकी आंख खुलेगी और आम जनता की पीड़ा को समझेंगे। पुराना शहर मंडल अध्यक्ष के साथ मंडल महामंत्री अनिल हर्ष नितीन हर्ष , रवि व्यास शुभम, शरद पुरोहित, लोकेश , प्रमोद ,अमित ,अरुण रामकुमार व्यास बाल किशन आदि उपस्थित रहे।


Share This News