ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210501 WA0168 मास्क व सेनेटरी पैड किए वितरित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

संक्रमण के दौर में महिलाओं को सजग रहना जरुरी : डॉ. अर्पिता
Thar पोस्ट, बीकानेर। आरएलजी संस्थान द्वारा शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में श्रमिक दिवस पर श्रमिक महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व महामारी से बचने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया गया। संस्थान की डायरेक्टर डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा हमेशा से ही राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों की अहम भूमिका रही है। महिला श्रमिकों को तो दोहरी भूमिका निभानी पड़ती है, घर-परिवार व बाहर के कार्यों में सामंजस्य बैठाकर इसीलिए उन्हें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।
डॉ. गुप्ता ने महिलाओं को बताया की कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें। हाथों को बार-बार धोना और सफाई का पूरा ध्यान रखना है। चेहरे और आंखों पर हाथों से छूना नहीं। अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। डॉ.अर्पिता गुप्ता द्वारा श्रमिक महिलाओं को मास्क व सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए। इस दौरान पुष्पा, अंजू, किरण, गुड्डी, वीणा, रानी, दुर्गा, ममता, रेखा, सुमन, कमला आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।


Share This News