ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
IMG 20210405 WA0290 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां से भाजपा नेता पितलिया ने की मुलाकात Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में नामांकन वापस लेने के बाद आज भाजपा नेता लादूलाल पितलिया ने जयपुर पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। पितलिया ने प्रदेशाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि भाजपा को सहाड़ा में एकतरफा व ऐतिहासिक विजय प्राप्त होगी, वे इस विजय के लिये पूर्ण समर्पण भाव से भाजपा के लिये कड़ा परिश्रम करेंगे।
डॉ. पूनियां ने इस अवसर पर लादूलाल पितलिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह, भीलवाड़ा उपसभापति रामलाल योगी इत्यादि का पार्टी का गमछा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, रायपुर सरपंच रामेश्वर छीपा, ओबीसी मोर्चा भीलवाड़ा के संयोजक राजेश सेन, भाजपा नेता अजय धांधिया, राजवीर सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।

पितलिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राष्ट्रहित के लिये हमेशा कार्य करता रहूंगा, भाजपा का सच्चा सिपाही हूं, भाजपा मेरा परिवार है, सहाड़ा की जनता की सेवा करता रहूंगा, जो तथाकथित चिट्‌ठी आई है वो मैंने नहीं लिखी, वो कांग्रेस का षडयंत्र है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील करते हुये कहा कि सहाड़ा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिये सभी एकजुट होकर कार्य करें, हम सभी को मिलकर सहाड़ा में भाजपा को विजयी बनाना है और विकास की गंगा बहानी है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, लालूलाल पितलिया ने बड़ा दिल रखते हुये स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस लिया और भाजपा की जीत सुनिश्चित होने का मार्ग प्रशस्त किया। पार्टी निश्चित रूप से पितलिया का मान-सम्मान करेगी, योग्य जिम्मेदारी देगी।


Share This News