ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 106 आखिर पकड़ा गया सीरियल बलात्कारी, 66 महिलाओं को किया था ब्लैकमेल! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Tp न्यूज़। आखि साढ़े पांच दर्जन महिलाओं से रेप करने का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। शातिर बलात्कारी फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल करनेके दौरान महिलाओं के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोबनाने के बाद वह उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। यह खबर तेज़ी से वायरल हुई है।
नामी कंपनी के केक डिलीवरी बॉय ने 66 महिलाओंको ब्लैकमेल किया। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में नामी कंपनी केएक केक डिलीवरी बॉय ने ऐसा कारनामा कर डाला, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। अब आलम ये है कि उस डिलीवरी बॉय को लोग सीरियल बलात्कारी कहने लगे हैं। उसका अपराध इतना गंभीर है कि महिलाएं कड़ी से कड़ी सजा की मांग करने लगीं। उसने जिस तरह से वारदातों को अंजाम दिया उसेसुनकर लोग सकते में आ गए। यही नहीं, आरोपी ने महिलाओं के साथ लैकमेलिंग और बलात्कार जैसी वारदातों को जिस तरहसे अंजाम दिया उसे जानकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई।दरअसल, डिलीवरी बॉय नामी कंपनी के उत्पादों के बारे मेंफीडबैक लेने के नाम पर महिलाओं को वीडियो कॉल करता था। फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल करता था आरोपी ने बताया कि फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल करनेके दौरान महिलाओं के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाने के बाद वह उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था।ब्लैकमेल करने के बाद वह उन महिलाओं को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस के मुताबिक, हुगली के क्योटा के त्रिकोण पार्क के रहनेवाले युवक विशाल वर्मा पर 66 महिलाओं को लैकमेल करके बलात्कार करने का आरोप है। चंदननगर कमिश्नरेट के अंतर्गत चुचुड़ा थाने की पुलिस ने विशाल वर्मा और उसके एक अन्यसाथी सुमन मंडल को गिरफतार करके जेल की सलाखों के पीछेभेज दिया है। आरोपी की मां ने अपने बेटे के अपराध कोस्वीकार कर लिया है। यहां तक कि इस मामले में अभियुक्तविशाल वर्मा की खुद की मां ने अपने बेटे के अपराध को स्वीकार कर लिया है साथ ही इस कुकृत्य में शामिल होने केआरोप को स्वीकार कर किया है। यहां तक कि चुचुड़ा थाने कीपुलिस ने इस मामले में गिरफतार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाईकरते हुए आईपीसी की धारा 376, 506, 509, 384, 34,354 बी के अंतर्गत केस दर्ज करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।साभार।


Share This News