ताजा खबरे
बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक लीHeadlines न्यूज़, खास खबरों पर नज़रगाइडलाइन जारी, मसाज सेंटर आवासीय भवनों में नहीं चलेंगे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 56 नाबालिग से दुष्कर्म का मामला Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज़। अपराधियों के हौंसले बुलंद है और वे एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नागौर के थांवला थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को स्कूल छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर होटल में ले जाकर जबरन शराब पिलाने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अब पीड़िता के बड़े पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए होटल के कमरे को सील कर स्थानीय राजकीय अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया एवं होटल संचालक द्वारा बिना परिचय पत्र के आरोप में कमरा किराए पर देने के दस्तावेज जप्त किए गए। इस बारे में
पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बड़े पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी भतीजी सुबह करीब 9:00 बजे घर से अन्य बच्चियों के साथ पैदल स्कूल के लिए घर से निकली। रास्ते में एक नीले कलर की बाइक पर आए महावीर फौजी पुत्र बाबूलाल निवासी राकासनी ने स्कूल छोड़ने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया, लेकिन अन्य बच्चियों जब स्कूल पहुंची तो पीड़िता स्कूल में नहीं मिली और उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इस बारे में परिजनों ने तुरंत पुलिस में इतला देकर मामले में बच्ची सहित आरोपी को बरामद करने की गुहार लगाई। थाना अधिकारी हीरालाल ने आरोपी को फोन कर नाबालिक को घर छोड़ने की बात कही तो आरोपी महावीर और उसके साथी ने उसे 30 मिनट बाद वापस सफेद कलर की कार में घर के बाहर चलती कार से पटक दिया। पुलिस कार्रवाई जारी है।साभार।


Share This News