ताजा खबरे
देश: दुनिया की खास खबरों पर नज़र, भारत पाक से जुड़ी खबरेंहोटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना, 5 गिरफ्तारजैसलमेर जिले में देर रात धमाकों की आवाजपाकिस्तान जिम्मेदार, भारत ने सेना को दी खुली छूटपाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, राजस्थान के इन जिलों में फिर से ब्लैक आउटब्लैक आउट पर जिला प्रशासन ने कही ये बातभारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारी
IMG 20250510 234611 पाकिस्तान जिम्मेदार, भारत ने सेना को दी खुली छूट Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। भारत-पाक तनाव को कम करने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने अपना घिनौना चेहरा दुनिया को दिखा दिया। विदेश मंत्रालय ने 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेस की और कहा कि सीजफायर नहीं रुका तो सेना पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तान के इस हरकत का भारत ने कड़ा विरोध जताया है और सेना को सख्त कदम उठाने के निर्देश भी दे दिए हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा,”भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है।”


Share This News