ताजा खबरे
IMG 20250109 122857 3 बीकानेर जिले में बदले थानाधिकारी, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में अनेक थानाधिकारियों को इधर उधर किया गया है। इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के आदेशों के मुताबिक सुभाष बिजारिणया को अपराध सहायक कार्यालाय में लगाया गया है। जबकि जितेन्द्र कुमार स्वामी काो पुलिस लाईन से श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी, दिगपाल सिंह को पुलिस लाईन से सदर थानाधिकारी, सुरेन्द्र कुमार को पुलिस लाईन से खाजूवाला थानाधिकारी, विकास विश्नोई को नाल थानाधिकारी, महेश कुमार शिला को महिला थानाधिकारी, विश्वजीत सिंह को कोटगेट थानाधिकारी लगाया गया है। वहीं रमेश कुमार सर्वटा को साईबर थानाधिकारी, कविता पूनिया को रिजर्व पुलिस लाइन, परमेश्वर सुथार को कोतवाली से गंगाशहर, चन्द्रजीत सिंह भाटी को रणजीतपुरा से गजनेर, राकेश स्वामी को गजनेर से रणजीतपुरा, अमित कुमार को नाल उप निरीक्षक से नोखा थानाधिकारी, जसवीर कुमार को कोतवाली थानाधिकारी, समरवीर सिंह को गंगाशहर से प्रभारी जिला विशेष शाखा लगाया गया है। उपनिरीक्षकों में जगदीश सिंह को अपराध शाखा, रामगोपाल को लूणकरणसर से यातायात शाखा, सुरेश कुमार को खाजूवाला, संदीप कुमार को श्रीडूंगरगढ़, मोहनलाल को श्रीडूंगरगढ़, राधेश्याम को नोखा, सुरेश भादू को नोखा, बाबूलाल को सदर, सुशीला कुमारी को बीछवाल, सविता रानी को महिला थाने, लालबहादुद को लूणकरणसर,शारदा को जेएनवीसी,मोनिका को गंगाशहर, विशु शर्मा को साईबर थाना, बुधाराम विश्नोई को नोखा से पुलिस लाईन,इन्द्रलाल को श्रीडूंगरगढ़ से पुलिस लाइन भेजा गया है।


Share This News