ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 64 'पुलिस' शब्द की फुल फार्म क्या है? Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। कई बार हम सामान्य जीवन मे सुनते है कि पुलिस आ गई। पुलिस को कुछ लोगो ने फ़ोन किया। लेकिन यह शब्द भी कई शब्दों व अर्थ के साथ बना है। दअसल सामान्य ज्ञान ऐसी विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं। एक exam मे पूछा गया कि पुलिस का फुल फॉर्म क्या है। इसका जवाब है  Public Officer For Legal Investigations And Criminal Emergencies होता है. यानि पब्लिक अफसर फ़ॉर लीगल इंवेस्टिगेशन्स एंड क्रिमिनल  इमेरजेंसिज। कानून, मीडिया व प्रशासन से जुड़े लोगों में इसका इस्तेमाल अधिक होता है। अन्य सवालों में जैसे

भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था? जवाब – भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था.। किस बादशाह की मुगल सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे? जवाब –  औरंगजेब की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे. आखिर हवा महल में कितने झरोखे हैं?  हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.।भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?  भारत के संविधान में अब तक 105 संशोधन किये जा चुके हैं. पहली बार संविधान संशोधन 1950 में किया गया था। कंपेटिशन्स में कुछ इस तरह के सवाल पूछे जाते है।


Share This News