ताजा खबरे
पाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी को
IMG 20241023 101608 62 बिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में रहेगा असर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जरूरी कार्य के चलते 19 नवम्बर को मंगलवार प्रातः 07:30 बजे से 10:30 बजे तक अनेक इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इनमें माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टैंक, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, ट्रेफिक थाना, स्टोर (हौस्पिटल जीएसएस के सामने), वीरा सेवा सदन, डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज आदि का क्षेत्र।

भैरुजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट, जुनागढ फोर्ट आदि का क्षेत्र। इसके अलावा सुबह  07:00 बजे से 10:00 बजे तक*

ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनुमान जी मंदिर, डूडी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगर, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान, ओड्डो की शान, गुजरो का मोहल्ला, गंगाजल परिषद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड,   सब्जी मंडी के सामने, फुगल रोड, एफ. सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी.आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैंक साइड, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर आदि का क्षेत्र शामिल है।


Share This News