ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20231123 090506 77 बीकानेर में क्यू मैक्स अस्पताल का आगाज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20241018 WA0167 बीकानेर में क्यू मैक्स अस्पताल का आगाज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। विश्वस्तरीय तकनीक के साथ स्वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को आमजन तक सही दरों में पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है,सेवा ही हमारा परम धर्म है। यह बात क्यू मैक्स अस्पताल का शुभारंभ अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नदीम खान ने क ही।

उन्होंने कहा कि इस नई फैसिलिटी के माध्यम से हम शहर के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे और उन्हें उचित कीमत पर विश्वस्तरीय इलाज मुहैया कराएंगे। इससे पहले क्यू मैक्स हॉस्पीटल का शुभारंभ समाजसेविका नजमा बानो,शमीम बानो,पताशी देवी ने फीता काटकर किया।

शुभारंभ अवसर पर पीबीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ परमिन्द्र सिरोही, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सारिका स्वामी, डॉ खुर्शिदा खान, एड धीरज कड़वासरा भी मौजूद रहे। अस्पताल के मैनेजर नेमीचंद चौधरी ने बताया कि अस्पताल में बीपीएल कार्ड धारक एवं और अहाय लोगों के लिए भी निशुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही जल्द ही राज्य सरकार की ओर से दी जा रही योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा।

चौधरी ने बताया कि क्यू मैक्स अस्पताल बीकानेर संभाग का एक मात्र ऐसा अस्पताल होगा जिसमें कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा टोपिकल फेको पद्धति व रेटिना स्पेशलिटी सेन्टर के रूप में नेत्र संबंधित रोगों का उपचार किया जाएगा। वहीं एडवांस बच्चों के लिये त्रि एनआईसीयू वाला एक मात्र अस्पताल होगा। जिसके तहत समय से पहले जन्में बच्चे या जन्म के समय कम वजन वाले नवजात शिशुओं की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की व्यवस्था है। इसमें बाल चिकित्सा नर्स,श्वसन चिकित्सक और पोषण विशेषज्ञ जैसे अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ की निगरानी में नवजात का इलाज किया जाएगा।


Share This News