Tp न्यूज़। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान राजस्थान संपादक व प्रदेश अध्यक्ष सरफराज खान के निर्देश पर बीकानेर संम्भाग अध्यक्ष मोहम्मद जब्बार सोलंकी ने बीकानेर जिले में सदाम हुसैनको बीकानेर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है इस मौके पर उनको माला पहनाकर स्वागत किया गया । डॉ साबिर अब्दुल कलाम, मुकेश अरमान,साहिल, नफीस जाकिर हुसैन, मनीराम शौकत सिकन्दरजी सलमान, असरफ, बाबूलाल आदि मौजूद रहे।