ताजा खबरे
बीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामला
IMG 20231123 090506 28 महिला प्रिंसिपल को कुर्सी सहित उठा ले गए, नई की ताजपोशी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

IMG 20240707 191252 महिला प्रिंसिपल को कुर्सी सहित उठा ले गए, नई की ताजपोशी Bikaner Local News Portal देश

Thar पोस्ट। बदलते परिवेश में सब संभव है। इसकी बानगी प्रयागराज में देखी गई। यहां के डॉयोसिस ऑफ लखनऊ (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) से जुड़े प्राइवेट स्कूल पर कब्जे का विवाद गरमा रहा है। बिशप और उनके लोगों द्वारा स्कूल पर कब्जे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल के रूम का ताला तोड़कर बिशप और उनके लोग अंदर पहुंचते हैं और प्रिंसिपल का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हैं। प्रिंसिपल पारुल “डोंट टच, डोंट टच” कहकर गुहार लगाती नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के अध्यक्ष समेत कई लोग महिला प्रिंसिपल के कार्यालय में जबरन घुस गए और महिला प्रिंसिपल पारुल सोलोमन के साथ बदतमीजी करने लगे। 

यह है मामला

वीडियो में पारुल को प्रिंसिपल की कुर्सी समेत घसीटकर उन्हें जबरन उठा दिया जाता है और फिर उस कुर्सी पर शर्लिन मसीह को बैठा दिया जाता है। पारुल की जगह शर्लिन मसीह को स्कूल की नई प्रिंसिपल बनाया गया है। पारुल ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने कार्यालय में बैठ कर काम कर रही थीं, तभी ऑफिस के गेट पर हंगामा शुरू हो गया।

कार्यालय पर हुई घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कर्नलगंज थाने में प्रिंसिपल पारुल सोलोमन की तहरीर पर एनल दान, बिशप मॉरिस एडगर दान, विनीता इसूबियस, संजीत लाल, विशाल नावेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोजेज, तरुण व्यास, अभिषेक व्यास और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में बिशप मॉरिस एडगर दान और गर्ल्स हाईस्कूल की प्रिंसिपल विनीता इसूबियस ने भी कई वीडियो अधिकारियों का सौंपा है। इसमें प्रिंसिपल पहले खुद ही स्कूल उन लोगों को टेकओवर करा रही हैं। मामले की जांच चल रही है।


Share This News