Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में आवश्यक रखरखाव के चलते बुधवार 24 अप्रैल को प्रातः 07:30 बजे से 08:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।
जिन इलाकों असर रहेगा उनमें मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आई टी आई, मोदियो का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लक्ष्मीनाथ फेड, लंका, सुनारो का मोहल्ला, भंडासर जैन मन्दिर, गहलोत हॉस्पिटल, शकंर पान के पास, पी एन भवन, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, कडानी कॉलोनी, मोहन पापड, सोनालिया भैरू मदिंर, आर्चायो का चौक, उस्तो की बारी, सुथारो की गुवाड, उस्तो का मोहल्ला, लौहार कॉलानी, बडे भेरू मन्दिर के पास, आडु जी की बारी, सुराना डेयरी के पास, सुनारो का मोहल्ला, उस्तबारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, अरलोई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तलाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारो की तलाई, डारा भवन, कुटा डुगंरी, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी का क्षेत्र।
इसके अलावा दोपहर 03 बजे से सायं 05 बजे तक बच्चो का अस्पताल, माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टेंक, हार्ट रिसर्च सेन्टर का क्षेत्र