ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20240411 WA0250 सामाजिक संस्थाओं ने शत प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। शत प्रतिशत मतदान की मुहीम से अब सामाजिक संस्थाएं भी जुड़ने लगी हैं। इसकी शुरुआत गुरुवार को रत्ताणी व्यासों की बगीची से हुई। जहां बीकानेर सेवा योजना, रत्ताणी व्यास पंचायत समिति एवं शहर की विभिन्न संस्थाओं के लोग जुटे और 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने और इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली।

इस दौरान उद्योगपति राजेश चूरा, जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, रत्ताणी व्यास पंचायत समिति के अध्यक्ष पं. महेंद्र व्यास, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक किशोर पारीक, पंचायत समिति के संरक्षक सुरेन्द्र व्यास, व्यास पीठासीन पं. भगवान दास व्यास, कार्यक्रम सयोजक योगेश बिस्सा, सहायक अभियंता बाबूलाल कुमावत ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
सभी वक्ताओं ने एक-एक वोट के महत्व को रेखांकित किया। बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि मतदान अवधि तक टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क किया जाएगा और आम मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।


इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना के इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, सीमा पारीक, वीणा पारीक, के सी ओझा, रामकुमार ओझा, रामलाल पवार, छोटूलाल चूरा, छगन रंगा, शिवरतन बन, गणेश पुरोहित, जुगल ओझा, गोविन्द ओझा, भावना पांडिया, कृष्णा पंडिया, तनिष पांडिया, सूर्यकान्त व्यास, राजेश बिस्सा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Share This News