ताजा खबरे
IMG 20230920 WA0171 <em>ऋषि तर्पण व पूजन के साथ गायत्री उपासना</em> Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट। ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला द्वारा आज ऋषि पंचमी पर धरणीधर तालाब में श्रावणी कर्म पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा जी के सानिध्य में हेमाद्रि संकल्प दस विधि स्नान देवऋषि पितृ तर्पण किया गया।
शाला के वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि स्नानकर्म के पश्चात धरणीधर स्थित राकावत ऋगवेदी ब्राह्मण भवन प्रांगण में गणेश,रूद्रकलश, नवगृह, मातृका पूजन के बाद ऋषि पूजन व ऋषि वंशावली का वाचन कर आरती के पश्चात महाप्रसाद व्रत पूर्ण किया गया।
ज्ञात अज्ञात पापो के नाश करने वाले श्रावणीकर्म की महिमा संस्था के संस्थापक पंडित बंशीलाल शर्मा ने बताया की ऋषि पंचमी पर हमारे पूर्वजों का स्मरण व गायत्री उपासना का कर्म है । कर्म में पं नारायण शर्मा, सवाई उपाध्याय, ओम प्रकाश ऋगवेदी, गोपीकिशन स्वामी, सांवरमल शर्मा, मधुसूदन, राजा पुरोहित, पं जीवनदत्त उपाध्याय, पं संदीप पुरोहित, प्रकाश मोदी, प्रतीक पारीक ,रामाववतारसिंह, कमलकांत शर्मा, हर्षित श्रीमाली आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Thar पोस्ट। आस्‍था सांस्‍कृतिक संस्‍था, जयपुर द्वारा आज ऋषि पंचमी के अवसर पर सियाराम बाबा की बगीची, सीकर रोड, जयपुर में प्रात: हेमाद्रि संकल्‍प, ऋषि अर्चन, तर्पण, दशविध स्‍नान एवं नि:शुल्‍क 21ब्राह्मण बटुको का उपनयन संस्‍कार का कार्यक्रम महन्‍त श्री हरिशंकर दास जी महाराज एवं महेश दत्‍त शर्मा गुरुजी के सान्निध्‍य में सम्‍पन्‍न हुआ । मन्‍त्री चेतन व्‍यास ने बताया कि इस अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के सभागार, सेक्‍टर-4, विद्याधर नगर, जयपुर में विभिन्‍न विधाओं के विद्वानों का सम्‍मान समारोह में आशीर्वाद प्रदाता श्री हरिशंकर दास वेदान्‍ती, स्‍वामी बालमुकुन्‍दाचार्य एवं श्री महेशदत्‍त शर्मा गुरुजी ने ऋषियों के मार्ग पर चलने का आहवान किया । मुख्‍य अतिथि श्री एस. डी. शर्मा, संरक्षक, राजस्‍थान ब्राह्रमण महासभा, जयपुर ने कहा कि बाहमण को अपने संस्‍कार नहीं भूलने चाहिये । आज का दिन हमारे ऋषियों का स्‍मरण करने का दिन है। विशिष्‍ट अतिथि श्री सुरेश मिश्रा, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, सर्व ब्राह्रमण महासभा ने ब्राहमणों को हमारे ऋषियों के ज्ञान को बचाने का आहवान किया । सारस्‍वत अतिथि श्री आर. आर. तिवाडी, जिलाध्‍यक्ष, जयपुर कांग्रेस कमेटीने अपने विचार व्‍यक्‍त किये । समारोह के विशिष्‍ट अतिथि श्री राधेश्‍याम जैमनी, प्रदेशाध्‍यक्ष, राजस्‍थान ब्राहमण महासभा, श्रीमती मंजु शर्मा, महिला प्रदेशाध्‍यक्ष, गौड ब्राह्मण महासभा, डॉ. राजकुमार जोशी, निदेशक, राजस्‍थान संस्‍कृत अकादमी, जयपुर, श्री विजय हरितवाल, प्रदेशाध्‍यक्ष, गौड ब्राह्मण महासभा, श्री धर्मन्‍द्र शर्मा ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये। कार्यक्रम में संस्‍था द्वारा विभिन्‍न विधाओं के विद्वानों का सम्‍मान किया । सम्‍मानित होने वाले विद्वान् प्रमुख है – *वैदिक पं. शिवदत्‍त जोशी सम्‍मान- ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला बीकानेर के उपप्राचार्य शास्‍त्री पण्डित यज्ञ प्रसाद शर्मा को*

वैदिक शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने तथा सैकड़ों युवाओं को कर्मकांड एवम ज्योतिष के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध करवाकर बहुत बड़ी सेवा के लिए सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता भारद्वाज ने किया । कार्यक्रम में बडी संख्‍या में गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहे ।

IMG 20230921 WA0188 <em>ऋषि तर्पण व पूजन के साथ गायत्री उपासना</em> Bikaner Local News Portal धर्म

Share This News