Thar पोस्ट। धर्मधरा बीकानेर में अनेक स्थानों पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कृष्ण जन्मोत्सव वल्लभ गार्डन कॉलोनी विकास समिति द्वारा भागवत के तीसरे दिन मथुरा वृंदावन से आए कथावाचक गोपाल दास महाराज ने कथा में सभी भक्तों को मंत्र- मुग्ध किया। जिसमें वामन भगवान की झांकी एवं राजस्थान की सुप्रसिद्ध कलाकार मिलन कृष्ण प्रिया, सोनू प्रजापत, सुरभि जोशी, आदि कलाकारों ने अपने प्रस्तुति दी।
आयोजन समिति के श्याम मोदी ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रतनगढ़ के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा उपस्थित रहे विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता दिलीप पूरी, डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, राजकुमार मोदी, नर्सिंग सेवक, मनोज हंस, इस अवसर पर पत्रकार मनीष पारीक, आरडी भाटी के कुमार, आहूजा विजय कपूर, इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार रिणवा का कॉलोनी विकास समिति मदन लाल मीणा, रत्नेश मिश्रा, रामेश्वर सैनी, दशरथ सिंह, श्याम मोदी द्वारा साफा स्मृति चिन्ह दुपट्टा पहनाकर तमाम अतिथियों का सम्मान किया गया।
Thar पोस्ट। भगवान आए भक्त की रक्षा करने / मुरलीधर व्यास कॉलोनी में चल रही श्रीमद भागवत कथा प आनंद महाराज के मुखारविंद से कही विभिन्न प्रसंगो का वर्णन किया गया। प्रसंग के साथ कई झांकियां सजाई गई कल कथा में भगवान् वामन अवतार ओर नर्सिंग अवतार का वर्णन हुआ। तथा साथ में भगवान नर्सिंग की झांकी निकाली गई ओर प. आनंद महाराज ने कहा कि जब जब धरती पर पाप होता है तब तब भगवान् कई रूप लेकर इस धरती पर आते है और अपने भक्त की रक्षा करते हैं तथा साथ में गजेन्द्र मोक्ष का वर्णन हुआ कथा का वाचक प आनंद महाराज (हिरण्यगर्भ 🙂 कर रहे हैं श्याम सुंदर जी जोशी ने कहा की आज पाचवे दिवस की कथा में भागवत कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा कथा स्थान मुरलीधर व्यास कॉलोनी , कुमावत हनुमान जी मंदिर के पास D 599