ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 83 बीकानेर में यहाँ मिला युवक का शव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर की पुरानी जेल की जमीन पर एक युवक का शव मिला है। शव को पीबीएम की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है। युवक ने जीन्स, शर्ट व चप्पल पहन रखी है। युवक की अनुमानित उम्र 35-40 वर्ष लग रही है। रंग गोरा व क्लीन शेव वाले इस युवक की भरी मूंछें हैं। दुबली पतली काया है। कोतवाली व कोटगेट पुलिस के इलाके का बॉर्डर होने की वजह से अभी तक थाना क्षेत्र तय नहीं हो पाया है। 

शव की हालत देखकर लगता है कि मौत देर रात बाद हुई है। शव के पास कीड़े भी लगे हैं। मुंह, हाथ व पैर में काफी घाव हो रखे हैं। खून भी काफी आया हुआ है‌। खून ताजा ही लग रहा है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामला हत्या का ही हो सकता है। वहीं यह भी हो सकता है कि युवक सोया हो और चूहे खा गए हो। शव को असहाय सेवा संस्थान ने पीबीएम पहुंचाया।

4414617IMG 20230730 WA0000 बीकानेर में यहाँ मिला युवक का शव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News