ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20230412 013449 इस देश में रहते हैं केवल 27 लोग ! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। इस देश की जनसंख्या है केवल 27, यहाँ लोग ना तो जमीन में रहते है और न ही आकाश में। यह देश है सीलैंड । जो कि इंग्लैंड के सफोल्क बीच से लगभग 10 किलामीटर की दूरी पर मौजूद है. यह छोटा सा देश खंडहर हो चुके समुद्री किले पर बसा हुआ है, जिसको दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बनाया गया था. किले को ब्रिटेन ने बनाया था, जिसे बाद में खाली कर दिया गया था, तब से ही सीलैंड (माइक्रो नेशन) पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के शख्स ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया, जिनकी अब मौत हो चुकी है. रॉय बेट्स की मौत के बाद उनके बेटे माइकल का सीलैंड पर शासन है.माइक्रो नेशन उन देशों को कहा जाता है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली हुई होती है. यानी कि ये देश किसी देश का हिस्सा ही होते हैं माइक्रो देश सीलैंड का क्षेत्रफल 250 मीटर है, किले पर बसा ये देश अब लगभग खंडहर होने की हालत में पहुंच चुका है. सीलैंड को रफ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. सीलैंड समुद्र के बीचो-बीच महज 250 मीटर में फैला है, ऐसे में यहां के लोगों के पास जीने के लिए कोई संसाधन नहीं है. जब इस देश के बारे में अन्य दूसरे देशों और लोगों को जानकारी मिली तो खूब सारे डोनेशन मिलने लगे. डोनेशन मिलने से यहां के लोगों को जीने के लिए जरूरी चीजों की पूर्ति हो गई. सीलैंड भले ही दुनिया का सबसे छोटा देश है, लेकिन असल में विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, यह इटली की राजधानी रोम के बीचो-बीच बसा है।


Share This News