ताजा खबरे
IMG 20230212 WA0084 श्रीभक्तमाल की कथा का 12 मार्च से** सार्दुलगंज में कथा 14 फरवरी से Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। भक्तमाल कथा आयोजन समिति की ओर से श्रीरामानंदीय वैष्णव परम्परान्तर्गत श्रीमदजगद्गुरु मलूकपीठाधीश्वर पूज्य श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज के श्रीमुख से सप्तदिवसीय श्रीभक्तमाल की कथा का आयोजन 12 से 18 मार्च तक भीनासर स्थित श्रीमुरलीमोहर मैदान में किया जा एगा। जिसके पोस्टर का विमोचन रविवार को मुरली मनोहर धोरे पर किया गया। आयोजन समिति के मयंक भारद्वाज ने बताया एक लम्बी अवधि के पश्चात श्रीमुरली मनोहर मैदान पर एक धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत श्रीराजेंद्रदास महाराज के श्रीमुख से उत्कृष्ट ग्रन्थ श्रीभक्त माल की कथा के प्रवचन से,स्वामीजी महाराज के चतुर्मास (चौमासे) के प्रवचनों की सुखद स्मृतियों का पुन: स्मरण होगा। गजानंद रामावत व घनश्याम रामावत ने आयोजन स्थल पर एक विशाल पांडाल का निर्माण किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बीकानेर शहर के प्रमुख मार्गों तथा आसपास के गांवों से कथा पांडाल तक पहुंचने हेतु निशुल्क बसों की सुविधा भी रहेगी। उन्होनें बताया कि कथा स्थल पर पांच हजार के करीब धर्मप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। पोस्टर विमोचन मौके पर अनेक धर्मप्रेमी मौजूद रहे।

Thar पोस्ट। गोंसेवी संत श्री सुखदेव जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें विशेष गोंपूजन (प्रतिदिन), श्री कृष्ण अभिषेक, श्री कृष्ण भगवान छप्पनभोग, गोंमाता छप्पनभोग का आयोजन किया जा रहा हैं
दिनाक- 14/02/2023 से 20/02/2023
समय- दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक
स्थान: श्री बाबा रामदेव गार्डन, सी-77 सार्दुलगंज, रोटरी क्लब के सामने, बीकानेर


Share This News