ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20220814 092740 भाजपा शैक्षिक प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षक गौरव "अमृत सम्मान समारोह" रविवार को ** डूडी ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार जताया ** सर्किल पर सजी रंगोली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शैक्षिक प्रकोष्ठ बीकानेर शहर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि-सिद्धि भवन में शिक्षक गौरव “अमृत सम्मान समारोह” का आयोजन रखा गया है।भाजपा शैक्षिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश भसीन ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण राष्ट्र में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत शैक्षिक प्रकोष्ठ द्वारा सम्पूर्ण वर्ष में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कुल 75 सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए 75 वर्ष की आयु वाले सेवानिवृत शिक्षकों का अमृत सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है।भसीन ने बताया कि रविवार सांय 4:45 बजे रिद्धि-सिद्धि भवन, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल भी वर्चुअल संबोधन के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे। साथ ही भाजपा जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

रासीसर पुरोहितान का उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत
एग्रो इंडस्ट्री डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष डूडी ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का जताया आभार
Thar पोस्ट, बीकानेर। राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने रासीसर पुरोहितान के उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा तथा बच्चे गांव में ही आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सर्वांगीण विकास को समर्पित है। सरकार ने शैक्षणिक उन्नयन को लेकर अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। अनेक स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। नए स्कूल भी खोले जा रहे हैं।

स्मारकों और सर्कल्स पर सजी रंगोलियां

Thar पोस्ट। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर स्मारकों, सर्कल्स और मूर्तियों के विशेष साज-सज्जा अभियान के पहले दिन आमजन ने बड़ी संख्या में इनका अवलोकन किया। इन स्थानों रंगोलियां सजाई गई। संभागीय आयुक्त ने कहा कि रविवार और सोमवार को भी यह क्रम जारी रहेगा। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को इन स्मारकों का अवलोकन करवाया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील कुमार बोड़ा द्वारा आवश्यक समन्वय किया जा रहा है। इसके लिए जैन कॉलेज तथा गोकुल सर्किल से प्रातः 10 बजे बसें रवाना होंगी।

IMG 20220903 WA0175 भाजपा शैक्षिक प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षक गौरव "अमृत सम्मान समारोह" रविवार को ** डूडी ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार जताया ** सर्किल पर सजी रंगोली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News