Tp न्यूज । कोलकाता। कोलकाता महानगर से 41 वर्ष पूर्व स्थापित लोकप्रिय समाचार पत्र “देश और व्यापार” के प्रधान संपादक श्री प्रकाश पुगलिया को आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर विश्व स्तर के संगठन “ग्लोबल पीस कॉउंसिल्स” द्वारा “वर्ल्ड पीस नोबल अवार्ड 2020” से नवाजा गया।
ग्लोबल पीस कॉउंसिल्स के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ. अविनाश डी. सकुंडे ने बताया कि सुविख्यात क्रांतिकारी पत्रकार श्री प्रकाश पुगलिया को ये अवार्ड उनके द्वारा किये गए उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों, पत्रकारिता के क्षेत्र में देश में सच्चाई के बल पर जनहित के मुद्दों की पूरजोर पैरवी करने, जनता को सदैव उलझे हुए वातावरण को शांतिमय तरीके से सुलझाने, निडर पत्रकार के रूप में अनेक धर्मिक, व्यापारिक, राजनीतिक क्षेत्र के काले-कारनामों का पर्दाफाश करने व जरूरतमन्दों का हमदर्द बनने जैसे सद्गुणों के लिए प्रदान किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश पुगलिया बीकानेर के मूल निवासी हैं। आपके अखबार “देश और व्यापार” को देश-विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति, राजनेता, समाजसेवी प्रमुखता से पढ़ते हैं। आपके सुपुत्र युवा पत्रकार श्री रवि पुगलिया भी आपके ही पदचिन्हों पर चलते हुए लगभग 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं।