Thar पोस्ट, न्यूज। क्या पुनर्जन्म होता है ?विज्ञान इससे सहमत नहीं है, लेकिन शास्त्रों के अनुसार पुनर्जन्म होता है। यह कहा भी गया है कि एक ही परिवार में जन्मे लोगों की प्रतिभा, आदतें, उपलब्धि, संघर्ष अलग अलग होते हैं। जो कि पिछले जन्म से आते हैं। शास्त्रों के अनुसार मनुष्य का शरीर पंचभूतों से मिलकर बनता है और उसीमे विलीन हो जाता है लेकिन आत्मा अन्य शरीर में प्रवेश करती है। इस पृथ्वी पर जो पैदा होता है वह समाप्त नहीं होता। उसका स्वरूप रूपांतरित हो जाता है। बीकानेर जिले के छोटे से गांव सिंथल की कृषा जब कुछ बोलने लगी तो घरवालों को पहले समझ नहीं आया। लेकिन उसने बताया कि वह अमेरिका के कैलिफोर्निया से है। पिछले जन्म में एना थी। उसके बाद जब चिकित्सकों से सलाह की तो पता चला कि यह अमेरिकी लहजे में इंग्लिश बोल रही है. कृषा अपने आप को कैलिफोर्निया की एक योगा टीचर एना बताती है. उससे बात करने पर वह बताती है कि उसके पास वहां ऊंट व गाय भी थी।
अमेरिका से नहीं कोई नाता
परिवार के सदस्यों की बात करें तो अमेरिका से उनका कोई दूर-दूर का नाता नहीं है. ना ही तो वह खुद कभी गए और ना ही कभी उनके परिवार में से कोई अमेरिका गया कृषा के बड़ी होने के बाद अगर वह सही लोकेशन बताएगी तो उनका परिवार उसके वहां जाने में जरुर मदद करेगा.
कृषा की मम्मी के अनुसार पैदा होने के बाद लॉकडाउन लग गया था, जिसके कारण ना ही तो इसको किसी स्कूल में भेजा गया और ना ही कोई इंग्लिश सिखाई गई. घर में सभी लोग हिंदी और मारवाड़ी बोलते हैं और जो टीवी पर कार्यक्रम देखते हैं, वह भी हिंदी चैनल ही देखते हैं लेकिन कृषा का इस तरह से इंग्लिश बोलना पूरे परिवार के साथ-सथ आसपास के पड़ोसियों के लिए भी अचरज भरा है.