ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20220528 113402 बीकानेर में हुआ पुनर्जन्म, पिछला जन्म अमेरिका में था, यह है सच्चाई Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। क्या पुनर्जन्म होता है ?विज्ञान इससे सहमत नहीं है, लेकिन शास्त्रों के अनुसार पुनर्जन्म होता है। यह कहा भी गया है कि एक ही परिवार में जन्मे लोगों की प्रतिभा, आदतें, उपलब्धि, संघर्ष अलग अलग होते हैं। जो कि पिछले जन्म से आते हैं। शास्त्रों के अनुसार मनुष्य का शरीर पंचभूतों से मिलकर बनता है और उसीमे विलीन हो जाता है लेकिन आत्मा अन्य शरीर में प्रवेश करती है। इस पृथ्वी पर जो पैदा होता है वह समाप्त नहीं होता। उसका स्वरूप रूपांतरित हो जाता है। बीकानेर जिले के छोटे से गांव सिंथल की कृषा जब कुछ बोलने लगी तो घरवालों को पहले समझ नहीं आया। लेकिन उसने बताया कि वह अमेरिका के कैलिफोर्निया से है। पिछले जन्म में एना थी। उसके बाद जब चिकित्सकों से सलाह की तो पता चला कि यह अमेरिकी लहजे में इंग्लिश बोल रही है. कृषा अपने आप को कैलिफोर्निया की एक योगा टीचर एना बताती है. उससे बात करने पर वह बताती है कि उसके पास वहां ऊंट व गाय भी थी।

अमेरिका से नहीं कोई नाता
परिवार के सदस्यों की बात करें तो अमेरिका से उनका कोई दूर-दूर का नाता नहीं है. ना ही तो वह खुद कभी गए और ना ही कभी उनके परिवार में से कोई अमेरिका गया कृषा के बड़ी होने के बाद अगर वह सही लोकेशन बताएगी तो उनका परिवार उसके वहां जाने में जरुर मदद करेगा.
कृषा की मम्मी के अनुसार पैदा होने के बाद लॉकडाउन लग गया था, जिसके कारण ना ही तो इसको किसी स्कूल में भेजा गया और ना ही कोई इंग्लिश सिखाई गई. घर में सभी लोग हिंदी और मारवाड़ी बोलते हैं और जो टीवी पर कार्यक्रम देखते हैं, वह भी हिंदी चैनल ही देखते हैं लेकिन कृषा का इस तरह से इंग्लिश बोलना पूरे परिवार के साथ-सथ आसपास के पड़ोसियों के लिए भी अचरज भरा है.


Share This News