ताजा खबरे
IMG 20220415 112456 बीकानेर से बॉलीवुड पहुंचा -गोदी ले ! रणबीर ने आलिया को गोदी में उठाया, बाराती-घराती रह गए अवाक Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में शादी के बाद दुल्हन को एक बार गोदी में उठाने की पुरानी परंपरा है। अब यह परंपरा बॉलीवुड तक पहुंच गई है। बीकानेर में शादी होने के बाद एक ही शोर सुनाई देता है कि -पहले गोदी ले। बीकानेर की होली भी मशहूर है। यहां शादी के बाद पहली होली के दौरान बीच बाज़ार में होलिका दहन के दौरान गोदी लेने का रिवाज है। वर्तमान में हाइटेक जमाना है और यह गोदी अब देश विदेश में लोक प्रिय हो गई है। यानी बीकानेर की गोदी अब फैशन बन गई है। एक दिन पहले फ़िल्म अभिनेता रणबीर कपूर ने शादी के तुरंत बाद आलिया को गोदी में उठाकर सबको हैरान कर दिया। इस दृश्य को वहाँ लोगों ने तुरंत मोबाइल में कैद कर लिया। यह तस्वीर भी खूब वायरल हुई है।

img 20220415 1305097078070434773602084 बीकानेर से बॉलीवुड पहुंचा -गोदी ले ! रणबीर ने आलिया को गोदी में उठाया, बाराती-घराती रह गए अवाक Bikaner Local News Portal मुंबई

Share This News