ताजा खबरे
IMG 20220325 114328 कराओके किंग अनिल चौहान बीकानेर में 1 अप्रैल को आएंगे Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। वर्तमान में गाना गाने के शौकीन लोगों के पास घरों में एक छोटा स्पीकर, माइक आदि मिल ही जायेगा। यह शौक परवान चढ़ा है कराओके म्यूजिक ट्रैक के कारण। मोबाइल पर यूट्यूब पर अपनी पसंद का गाना कराओके लिखकर बोलो या लिखो और म्यूजिक ट्रेक शुरू। इस ट्रैक को तैयार कर जन जन तक पहुंचाने वाले अनिल चौहान 1 अप्रैल को बीकानेर आएंगे। अनिल पूर्व में भी बीकानेर आ चुके हैं। अनिल का बीकानेर में 1 अप्रैल को स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा। इसके साथ ही अमन कला केंद्र द्वारा 1 अप्रैल की शाम 6:00 बजे टाउन हॉल में बॉलीवुड कराओके किंग अनिल चौहान द्वारा निर्मित कराओके म्यूजिक ट्रेक पर कार्यक्रम गीत गाता चल आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उनका सम्मान किया जाएगा यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने दी।


Share This News