ताजा खबरे
IMG 20220107 212011 40 बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

img 20220121 wa0010 850x5319195295188916010811 1 बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने निःशुल्क पट्टा आवेदन सहायता शिविर गुरुवार को भाटों के बास में आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया सन 1982 से सर्वे किया गया तथा अनेको व्यक्तियों की फाइलें भी नगर विकास न्यास में जमा की हुई थी।लेकिन जानकारी के अभाव में लोगो का पट्टा अब तक नही बना। 1982 से लेकर अब तक कि समस्त जमा फाइलों के निस्तारण हेतु संस्था द्वारा इन फाइलों की खामियों को पूरा करवाया गया। शिविर में पट्टो के लिए आवेदन करने की जानकारी दी गई। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पट्टे बनाने के बारे में जानकारी ली, गुरुवार के इस शिविर में 70 से अधिक लोगों को जनकारी दी गई। शिविर में आय प्रमाण पत्र, फ़ोटो कॉपी तथा नोटेरी की सुविधा निःशुल्क संस्था की तरफ से उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर प्रहलाद राव,नरसिं,श्रवण,हेतराम, सुरेंद्र गहलोत शांवरलाल, मुरलीधर, महेश ओझा,लक्ष्मी नारायण स्वामी,किशन किराडू,भीम सेवग,संभु ने अपनी सेवाएं दी।

भाटी का बेमियादी धरना नौवे दिन भी जारी

Thar post , बीकानेर। राजस्थान की सरकार जन भावनाओं का आदर करें व हाल ही में लिये गोचर , ओरण भूमि पर नाजायज पट्टे देने के अपने निर्णय को वापिस लें । ये विचार सींथल पीठाधीश्वर क्षमाराम जी महाराज ने सरह नथानियान गोचर भूमि में देवी सिंह भाटी द्वारा लगाये गये धरने पर अपने प्रवचन के दौरान व्यक्त किये । क्षमाराम जी ने कहा पूर्व मंत्री भाटी हमेशा से ही संतो का आदर करते रहे हैं । उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि एक बार रामसुखदास जी महाराज का प्रवचन चल रहा था सरकार द्वारा गोचर भूमि का अधिग्रहण करने की बात तीस वर्ष पूर्व भी आयी थी उस प्रवचन में पूर्व मंत्री देवी सिंह जी की माताजी विराज मान थी । महाराज ने उनके सामने यह चिन्ता व्यक्त की व भाटी जी की माताजी से आग्रह किया कि वे देवी सिंह जी से बात कर यह अध्यादेश वापस करवाने की कार्यवाही करावें । तब भाटी जी की माता जी ने देवी सिंह जी को वही बुलाकर गोचर पर उन्हें महाराज की चिन्ता से अवगत कराया । क्षमाराम जी ने बताया कि उस समय श्री भाटी ने राज्य सरकार को चेतावनी देकर कुछ ही दिनों में यह अध्यादेश वापस कराकर महाराज जी की इच्छा पुरी की ।क्षमाराम जी ने कहा भाटी तब भी वही थे आज भी वही है दानदाताओं द्वारा गाय को चरने के लिए दी गयी भूमि पर पट्टे काटने के निर्णय को किसी भी दृष्टि से जन भावनाओं के अनुरूप नहीं कहा जा सकता । राजस्थान सरकार जन भावनाओं का आदर करें व धर्म को समझें । राजस्थान में एक मात्र देवी सिंह भाटी है जिन्होंने स्वामी जी की प्रेरणा से गाय व गोचर के महत्व को समझा है । भाटी ने गोचर के लिए इस तरह का आन्दोलन चला कर संतो की आवाज को बल दिया हैं । भाटी जी से प्रेरणा लेकर इस तरह के पवित्र आन्दोलन में अन्य नेता अपनी भागीदारी करेगें तभी वो राजनीति में सफल होगें । क्षमाराज के साथ रामपाल जी , रामप्रसाद जी , रामस्वरूप जी , रामप्रकाश जी , धनाराम जी , गणेश जी व सुरजाराम जी महाराज ने भी इस धर्म सभा में पहुंच कर सत्संग किया ।

img 20220121 wa0233705667713406128780 बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि इससे पूर्व सींथल पीठाधीश्वर श्री क्षमाराम जी महाराज अनेक संतो के साथ धरना स्थल पर पधारे व भाटी को सफल होने का आशीर्वाद दिया । संत के धरना स्थल पर पहुचने पर देवीसिंह भाटी व उनके पौत्र अंशुमानसिंह भाटी , समाजसेवी देवकिशन चांडक व उपस्थित गौ भक्तों व श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा व जयकारों के साथ संतो का स्वागत किया गया ।

धरना स्थल पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि सरकारें बिना सोचे – समझे जन भावनाओं के विरूद्ध कार्य करती है फिर सोचती है आम जन अशान्त हो लोग मरे उसके बाद ही व उस कार्य को सही अंजाम देती हैं । उन्होंने बताया कि इस गोचर पर जब दीवार बननी शुरू हुई तब सरकारी नुमाइन्दे इसे रोकने के लिए आये लेकिन जन आक्रोश के कारण उनको वापिस लोटना पड़ा । भाटी ने ऐलान किया कि वे जीते जी सरकार को ऐसे जन विरोध कार्यों को क्रियान्वित नहीं होने देने और ऐसे जन विरोध कार्यों की खिलाफल में मैं सबसे आगे रहूंगा ।

धरना स्थल पर विधा भाटी ने गोपालन के वैज्ञानिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौरासी लाख योनियों में गाय ही एक मात्र ऐसा जीव है जिसे मानव ने माता का दर्जा दिया हैं । धरना स्थल पर भजन कीर्तन भी चल रहे है शुक्रवार को ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र किराडू , प्रेमलता पणिया , सरोज बिहाणी , वन्दना बिहाणी , मंजू स्वामी , अलका बिश्नोई , पृथ्वीसिंह पंवार ने गाय गोचर व गौ भक्त भाटी पर नये गीतों की प्रस्तुति दी ।धरना स्थल पर ग्रामीण क्षेत्रों से गो भक्तों का आना जारी है देशनोक से पार्षद रमेश शर्मा , ताराचंद दर्जी पूर्व उपाध्यक्ष हनुमानदान चारण , पूर्व पार्षद कमल नाहटा , नथमल सुराणा , शिवदयाल महाराज , भाजयुमों के अध्यक्ष देवेन्द्र चारण , गिरीश हिन्दूस्तानी , राममोहन खत्री , विक्रमदास , रामेश्वर सुथार , मथरादास सोनी , मोहनसिंह नाल , कैलाश भट्ठड़ , कैदार व्यास , हनुमान सोनी , बलदेव पारीक , पूर्व पार्षद गोपीकिशन गहलोत , लक्ष्मण गहलोत सहित अनेक लोगों ने दिन भर धरने पर बैठकर भाटी के धरने को समर्थन दिया ।

डूंगर कॉलेज : Thar पोस्ट, बीकानेर 21 जनवरी। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग एवं इण्डियन सोसायटी फोर रेडियेशन बायोलोजी के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 21 जनवरी तक तीन दिवसीय विकिरण एवं केन्सर विषयक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस सम्मेलन में अमेरिका के राव पेपिनेनी, ऑस्ट्रेलिया की ईवा बीजेक एवं जर्मनी के क्रेट्ज सहित देष विदेश के जाने माने विकिरण एवं केन्सर वैज्ञानिक वर्चुअल माध्यम से शरीक हुए। डॉ. सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय इस सेमिनार के समापन समारोह में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ऑनलाइन अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन से केन्सर जैसे गम्भीर रोग के निदान एवं उपचार के बारे में नवीनतम जानकारी मिल सकेगी। मंत्री श्री शेखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि डूंगर कॉलेज के प्राणीषास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से महाविद्यालय के शोधार्थियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिकों से ऑनलाईन रूबरू होने का स्वर्णिम अवसर मिला है।
संयोजक डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि तीन दिवसीय इस सम्मेलन में नई दिल्ली के नाभिकीय औषधि एवं संबद्ध विज्ञान संस्था तथा अन्तर विष्वविद्यालय त्वरक केन्द्र के वैज्ञानिकों ने प्रमुखता से सहभागिता की। डॉ. पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन में कुल आठ सत्रों में 31 आमंत्रित व्याख्यान हुए साथ ही लगभग 200 वैज्ञानिकों ने विभिन्न माध्यमों से अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। समापन समारोह के अवसर पर 6 शोधार्थियों को युवा वैज्ञानिक अवार्ड एवं 30 प्रतिभागियों को बेस्ट पोस्टर अवार्ड से नवाजा गया।डॉ. अरूणा चक्रवर्ती ने समापन समारोह में आयोजन सचिव के रूप में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इस प्रकार के सम्मेलन की महता के बारे में बताया। डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि उक्त सम्मेलन पहले अक्टुबर 2020 में होना था जिसे कोरोना की वजह से स्थगित करना पड़ा था। इसके पश्चात इस सम्मेलन को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनो ही माध्यम से आयोजित किया गया।
इण्डियन सोसाटी फोर रेडियेशन बायोलोजी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मधुबाला ने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सोसायटी की कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि आचार्य तुलसी केन्सर अस्पताल के डॉ. शंकर लाल जाखड़ ने बताया कि डूंगर कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा सर्वोत्तम शोध कार्य किया जा रहा है जिससे केन्सर के रोगियों के उपचार में समुचित सहायता मिल सकेगी। सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि अन्य विभागों को भी प्राणीशास्त्र विभाग से प्रेरणा लेकर इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित करने चाहिये। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ. सोनू शिवा एवं डॉ. शशिकांत आचार्य ने किया। सह संयोजक डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने ऑनलाईन एवं ऑफलाइन सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र भोजक, डॉ. हेमेन्द्र भण्डारी, डॉ. सुरेश वर्मा, डॉ. सुचित्रा कष्यप, डॉ. अनिला पुरोहित, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. शिशिर शर्मा, डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की।

img 20220121 wa02205976541301631147765 बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट


मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के बीकानेर जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ

Thar पोस्ट भारत के राष्ट्रीय संस्थान मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के राजस्थान के बीकानेर कार्यालय का भव्य शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन गोयल फीता काटकर किया । टीम को सम्बोधित करते हुवे कई सालों के भारत सक्रीय संगठनों के शूमार होने भारत मे तेजी बढ़ते मानवाधिकार संगठन के कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज में मानवाधिकार संबंधी जितने मामले और समस्याएं हैं, उनका समाधान करना संगठन देश के 21 राज्यों में काम कर रहा है ।
हमारा उद्देश्य लोगों की मदद और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना है। इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति मानवाधिकार के माध्यम से हमारी टीम कर रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी पीड़ित की समस्या हो या किसी भी प्रकार की आपदा, संगठन हमेशा ही मदद के लिए आगे रहता है।
मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद व महिला सुरक्षा फाउंडेशन ऑफ इंडिया टीम को सम्बोधित करते हुवे राष्ट्रीय महासचिव धर्मेश उपाध्याय ने कहा कि संगठन द्वारा लम्बे से किये जा रहे कार्यों की जानकारियां दी ।महिला सुरक्षा फाउंडेशन ऑफ इंडिया की नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सन्ध्या द्विवेदी ने महिलाओं में जागरूकता लाने व अधिवताओ के सहयोग महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर प्रभाव डाला व राजस्थान में बाकी जिलों में जल्द जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां भी जल्द करने का राष्ट्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिलाया, प्रदेश सचिव प्रीतम सिंह चौहान होने वाले क्राइम खबरों के बारे में जानकारी दी । प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ रेशमा वर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के कार्य के साथ,निर्धन महिलाओं को घर पर रोजगार देने के कार्य भी जल्द बड़े स्तर पर शुरू किया जाएगा । जिला अध्यक्ष मुकुंद खंडेलवाल ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया बीकानेर में मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद के सर्वधर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन भी बीकानेर में शुरू करने का निर्णय लिया गया है ।इस मौके पर जोधपुर खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गुलशन बेग ग्रामीण भारत की प्रतिभाओं को नया मंच समेत खेलों आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ।इस मौके पर एडवोकेट सकीना खान,मुमताज सेख,नीतू आचार्य,मुकुंद आचार्य,मुकुंद व्यास एडवोकेट,गणेश खत्री,भागीरथ मेघवाल, ओम नारायण आदि मौजूद रहें ।

img 20220121 wa02745845422612743637850 बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

जरूरतमंद बच्चों के साथ खुशियों के पल कार्यक्रम
Thar post मुरलीधर व्यास कॉलोनी में खुशियों के पल के साथ जरूरतमंद बच्चों को टोफीया, रबड़ी के घेवर, व गोल-गप्पे बांटे गये
राजकुमार भाटिया ने बताया कार्यक्रम में अर्पण सेवा समिति की महिला टीम के सचिव रानी पारीक एवं तृप्ति पारीक द्वारा यह वितरण कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर राजकुमार भाटिया ने कहा महिलाओं एवं बेटियों के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी अभियान चलाया जाएगा।

img 20220120 wa013958625017711087669 बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट


Share This News