ताजा खबरे
IMG 20211027 160600 6 उड़ने वाली बाइक को लाने की तैयारी! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। अब निकट भविष्य में लोग उड़ती हुई बाइक भी देखेंगे। जापान की स्टार्टअप कंपनी ने अपनी होवरबाइक यानी उड़ने वाली बाइक दुनिया को दिखाई है. ड्रोन बनाने वाली कंपनी एएलआई टेक्नोलॉजी की यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 40 मिनट तक उड़ने का दावा कर रही है.कंपनी का कहना है कि फिलहाल ‘एक्स टूरिजमो लिमिटेड एडिशन’ नाम की इस बाइक को जापान की आम सड़कों पर उड़ने का मौका नहीं मिलेगा और इसे शहर से दूर खुली जगहों पर ही उड़ाया जा सकेगा। उड़ती हुई बाइक से उन लोगों को राहत मिलेगी जो ट्रैफिक में फंस जाते है। विदित रहे कि 2017 में एरोमोबिल कंपनी ने उड़ने वाली कार दिखाई दी, जो 700 किलोमीटर तक उड़ सकती है और 10 हजार मीटर की ऊंचाई पर जा सकती है। बदलते दौर में उड़ने वाले वाहन बनाने की होड़ दुनियाभर की कई कंपनियों में लगी हुई है. और ऐसी कंपनियों को धन भी खूब मिल रहा है।


Share This News