ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 95 कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आई खबर Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। चिकित्सकों की उच्च संस्‍था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  (आईएमए) ने केंद्र और राज्‍य सरकारों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई ढिलाई नहीं बरतने की अपील की है। संस्‍था का साफ़ कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है विशेषज्ञों ने सरकार और लोगों के ढिलाई बरतने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किये बगैर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने को लेकर कहा कि ये घटनाएं महामारी की तीसरी लहर का मुख्य कारण बन सकती हैं। इसके साथ ही पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं, धार्मिक उत्साह जरूरी हैं लेकिन कुछ और महीने इंतजार किया जा सकता है। वैश्विक साक्ष्य और किसी भी महामारी के इतिहास से यह पता चलता है कि तीसरी लहर अवश्यंभावी और आसन्न है।यह जिक्र करना दुखद है कि इस नाजुक वक्त में, जब हर किसी को तीसरी लहर की संभावना घटाने के लिए काम करने की जरूरत है, देश के कई हिस्सों में, सरकारें और लोग ढिलाई बरत रहे हैं।


Share This News