ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 9 शिक्षिका हुई 11वीं के छात्र संग फरार Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। बदलते परिवेश में सामाजिक ताना बाना भी प्रभावित हो रहा है। हरियाणा के पानीपत शहर में एक शिक्षिका अपने स्टूडेंट संग फरार है। टीचर-स्टूडेंट के पवित्र रिश्ते को दागदार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक निजी स्कूल की टीचर अपने 17 साल के एक स्टूडेंट को बहकावे में लेकर लापता हो गई है। पानीपत की देशराज कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली ये टीचर तलाकशुदा है और अपने मायके में ही रह रही थी।छात्र के पिता ने जिला पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा हर रोज की तरह 29 मई को भी दोपहर 2 बजे लेडी टीचर के घर ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन उसके बाद लौट कर नहीं आया.  टीचर के घरवालों ने पहले तो इस पर कई घंटे तक कुछ नहीं कहा, फिर टीचर के पिता ने बेटी के गायब होने की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीचर और छात्र की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। गायब होने के बाद से ही दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में छात्र के पिता ने कहा है कि उनका बेटा 11वीं कक्षा का छात्र है और आरोपी महिला उसकी क्लास टीचर हैनाबालिग छात्र पिछले दो सालों से टीचर के घर पर ट्यूशन पढ़ने जाता था. लॉकडाउन में स्कूल बंद होने पर छात्र हर दिन चार-चार घंटे ट्यूशन लेने टीचर के घर जाता रहा। दोनों अचानक 29 मई को गायब हो गए। दोनों घर से कोई भी सामान लेकर नहीं गए। कीमती सामान में टीचर के हाथ में सिर्फ एक सोने की अंगूठी है।


Share This News