ताजा खबरे
IMG 20200831 WA0010 लूनकरणसर में आज बीजेपी ने हल्ला बोला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। लूणकरणसर बीजेपी के प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत आज लूणकरणसर में बीजेपी मंडल लूणकरणसर के द्वारा विद्युत विभाग के ए ई न कार्यालय के सामने सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस लेने के लिए, किसानों की वीआरएस कैंसिल करने के लिए, बिजली कंपनियों के साथ सांठगाँठ बंद करने के लिए ,बढे हुए सर चार्ज को बंद करने के लिए, आम जनता को राहत देने के लिए कोरोना काल के दौरान बिजली के बिल माफ किए जाने के लिए एईएन कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में बीजेपी के देहात जिला उपाध्यक्ष हनुमान वेद, देहात कार्यकारिणी सदस्य प्रतिनिधि विनोद चोपड़ा, मंडल महामंत्री गणेश गौरी सरिया, चंद्रमोहन डाल, भोजाराम मेघवाल, मंडल मंत्री राकेश तातेड़, पंचायत समिति सदस्य महावीर गाट ,विधायक कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्यानी ,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष डॉ रामदयाल बिश्नोई, इंद्राज बिश्नोई ,भंवरलाल कड़वासरा ,महावीर भाट, शंकर लाल उपाध्याय ,सोहन गोदारा, विजय मोहन सींवर, ओम चौधरी, एडवोकेट भानु प्रताप शर्मा इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता प्रदर्शन में उपस्थित रहे । प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, मंडल अध्यक्ष मालदासमय स्वामी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और 2 सितंबर को 11 बजे उपखंड कार्यालय के आगे प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में होने वाले विशाल धरने में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष स्वामी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2 सितंबर को 11:00 बजे से उपखंड कार्यालय पर प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत लूणकरणसर विधायक श्री सुमित गोदारा के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश में दलित व महिला हिंसा के खिलाफ, गुंडागर्दी व माफिया के खिलाफ ,पेयजल ,विद्युत, नहरी सिंचाई पानी, ट्यूबेल, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से आमजन को राहत दिलवाने के लिए सरकार के विरुद्ध यह धरना दिया जाएगा  जिसमें सभी कार्यकर्ता आम जनता को साथ लेकर ,आम जनमानस की आवाज बनकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरने में पहुंचेl धरने में आने वाले सभी कार्यकर्ता कोरोना गाइड लाइन की पालन अवश्य करें ।मास्क लगाकर आवे और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए भी बताया गया।


Share This News