ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 71 बीजेपी का हल्ला बोल प्रदर्शन कल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीजेपी कल हल्ला बोल प्रदर्शन कल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राजस्थान सरकार के विरुद्ध प्रदेश व्यापी हल्ला बोल की शुरुआत की जा चुकी है। कोविद महामारी के कुप्रबंधन, बिजली के दामों में निरंतर बढ़ोत्तरी, प्रदेश भर में चौपट कानून व्यवस्था, किसानों की बढ़ती आत्महत्याएं, किसानों की कर्ज माफी , बढ़ती बेरोजगारी, युवाओ को बेरोजगारी भत्ते को लेकर धोखा, चपत अर्थव्यवस्था को लेकर प्रदेश के आह्वाहन पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर जिले के कार्यकर्ता हल्ला बोल के प्रथम चरण में बीकानेर के सभी बिजली कार्यालयों पर प्रदर्शन कर विभाग के अधिकारियों को कॅरोना कालखंड में बिजली के 4 माह के बिल माफ करने, स्थायी शल्क को बंद करना, मीटर जांच के नाम पर खुली लूट , फ्यूल चार्जेज को वापस लेने समेत अनेको बिजली के विषयों को लेकर प्रदर्शन किया जेयगा।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अद्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार में बीकानेर के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री पूर्ण रूप से विफल साबित हुए है। बीकानेर की जनता को राहत देने के बदले बिजली कॉम्पनी को लूट की खुली छूट दी है।
हल्ला बोल कार्यक्रम के प्रभारी शहर जिला मंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि बीकानेर शहर के सभी बिजली कार्यलयों पर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री का पुतले फूंके जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के विपरीत जा कर आम आदमी के साथ धोखा और छल किया है। उन्होंने बताया कि कल होने वाले हल्ला बोल कार्यक्रम की व्यापक तैयारी कर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
हल्ला बोल कार्यक्रम जिला प्रभारी मोहन सुराणा ने बताया की प्रत्येक सब स्टेशन पर प्रातः 10 से 11.30 बजे तक प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा जिसके लिए प्रभारी भी नियुक्त किये गए है व्यास कॉलोनी अनिल शुक्ला, रानीबाजार मधुरिमा सिंह,लालगढ़ भगवान सिंह मेड़तिया और अशोक प्रजापत,रामपुरिया हवेली गोकुल जोशी ,सादुलगंज कार्यलय पर श्रीमती मधुरिमा सिंह और प्रोमिला गौतम,पुरानी जैल पर नरेश नायक भानु व्यास,रोशनी घर रोड मनीष आचार्य,मुक्ता प्रसाद कौशल शर्मा,उदयरामसर बंशीलाल तंवर एवं श्रीमती इंद्रा व्यास को नियुक्त किया गया है।सभी मंडल अपने क्षेत्र में आने वाले बिजली कार्यलयों पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे। बी.के. ई .इस. एल कम्पनी के दफ्तर पवनपुरी में 12 बजे प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।


Share This News