Tp न्यूज। आज यहाँ सोफिया स्कूल के सामने शिवबाडी रोड़ स्थित श्री चमत्कारी भैरू मन्दिर में समिति की एक बैठक हुई । इसमे यह निर्णय लिया गया की हर वर्ष भाद्रपद पद शुक्ल पक्ष तिथी बारस को होने वाला जागरण व भाद्रपद पक्ष की तेरस को होने वाला भण्डारा को कोरोना काल की वजह से इस बार स्थगित किया जाता है । सभी भक्तो से निवेदन है कि इस बार दिनाक 30 व 31 अगस्त होने वाले कार्यक्रय को सभी भक्त अपने घर पर रहकर बाबा कि पुजा व भैरव चालिसा का पाठ करे। बैठक में पुजारी चन्द्र शेखर चंक,अध्यक्ष प्रभूदयाल
मोदी,सचिव जरपत सिंह पाडिहार व कोशा अध्यक्ष किशोर सोनी, विजय कपूर वह समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।