ताजा खबरे
2 बीजेपी के हल्ला बोल अभियान का आगाज़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज। आज बीजेपी प्रदेश के आह्वान पर शहर भाजपा द्वारा सोशल मीडिया एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से राज्य सरकार को विभिन्न जनकल्याणकारी मुद्दों पर घेरने की योजना के तहत ‘हल्ला बोल अभियान’ की शुरुआत की गयी। फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की नाकामियों, कुप्रबंधन और विफलताओं को जनता के समक्ष तथ्यों सहित प्रस्तुत किया गया।पार्टी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री और हल्ला बोल अभियान प्रभारी मोहन सुराणा और शहर जिला मंत्री मनीष आचार्य ने राज्य सरकार की वादाखिलाफी और असफलताओं को जनता के समक्ष रखा। शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर विफल साबित हुई है और गाँव,गरीब,किसान, महिला,दलित,बेरोजगार और युवा सहित समाज का प्रत्येक वर्ग इस सरकार से पीड़ित होकर त्राहि माम कर रहा है उन्होंने कहा की भाजपा के कार्यकर्त्ता और आमजन अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर मुखरता से राज्य की निकृष्ट सरकार को उसके कुप्रबंधन,वादाखिलाफी, अपराधों में बढ़ोतरी,बिजली दरों में वृद्धि,महिला और दलित उत्पीड़न,बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि,लंबित सरकारी भर्तियों, बेरोजगारों से धोखा सहित अनेक मुद्दों पर घेरकर जवाब मांगने के लिए हल्ला बोलेंगे। बीकानेर में केंद्र की भाजपा सरकार के दिए हुए बजट से सुपर स्पेशलिटी सेंटर की निर्माण करवाया गया परन्तु राज्य सरकार ने लगभग दो साल तक इसके उद्घाटन को लटकाए रखा और अभी हाल ही आनन फानन में किये गए वर्चुअल उद्घाटन में भी केन्द्रीय मंत्री और सांसद, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करते हुए उनका उल्लेख ताज नहीं किया गया।
उन्होंने कांग्रेस घोषणा पत्र में किये गए किसानों की सम्पूर्ण ऋण माफ़ी और बेरोजगारी भत्ते से सरकार की वादाखिलाफी पर भी विरोध जताते हुए कहा की सरकार को जन सेवा और जनकल्याण से कोई सरोकार नहीं है लेकिन अब भाजपा कार्यकर्ता इस नाकारा सरकार को चैन से नहीं बैठने देंगे।कोरोना काल के दौरान चार माह के बिजली बिल माफ़ करने, स्थायी शुल्क और सरचार्ज हटाने,वीसीआर के नाम पर मनमानी बंद करने, कोरोना प्रबंधन को व्यवस्थित करने की मांग करते हुए कहा की सुशासन की बात करने वाली सरकार में आम आदमी का भविष्य सुरक्षित नहीं है लेकिन अब भाजपा आम आदमी के हक़ की लड़ाई के लिए सड़कों से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी।भाजपा जिला महामंत्री और हल्ला बोल अभियान प्रभारी मोहन सुराणा ने कहा की बीकानेर में निजी बिजली कम्पनी की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। विजिलेंस के नाम पर आम जनता को लूटने का प्रयास किया जा रहा है,उन्होंने कहा की राज्य के ऊर्जा मंत्री के बीकानेर पश्चिम से विधायक होने के बावजूद भी शहर का आमजन बिजली दरों में बढ़ोतरी और मनमानी से पीड़ित है। उन्होंने उर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को अपने पूर्व के वादे अनुसार निजी बिजली कम्पनी को अपनी सरकार आने पर बीकानेर से भगाने की बात पर अमल करने की चुनौती दी।
सुराणा ने कहा की केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पंहुच रहा है लेकिन अशोक गहलोत सरकार केंद्र के बजट और उपलब्धियों को भी अपनी उपलब्धियां बताकर झूठी वाह वाही लेने का कार्य कर रही है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा पोर्टल तुरंत चालु करने, बेरोजगारी भत्ता शुरू करने इत्यादि की मांग करते हुए कहा की भाजपा कार्यकर्ता अब सरकार की ईंट से ईंट बजाने का कार्य करेगा।
शहर जिला मंत्री मनीष आचार्य ने जनहित के मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा की भाजपा अब जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनसेवा के सभी मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी । उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं, आर.पी.एस.सी., वेटरनरी परीक्षा, संस्कृत शिक्षा परीक्षा सहित भविष्य में भी अनेक परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है परन्तु केवल विरोध और सोनिया-राहुल भक्ति के कारण इनको नीट और जे.ई.ई परीक्षा करवाने पर आपति है। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा देवी अन्नपूर्णा के नाम पर चलायी गयी सफल अन्नपूर्णा भोजन योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना इत्यादि योजनाओं को बंद कर विकास के नाम पर केवल एक ही परिवार को खुश कर उनके नाम से योजनाएं शुरू करने पर भी विरोध जताया । जिला मंत्री आचार्य ने राज्य में आयुष्मान योजना को पूर्ण स्वरुप में तुरंत लागू करने, कोरोना प्रबंधन को ठीक करने, टिड्डी के प्रकोप से फसलों के बचाव इत्यादि की मांग करते हुए आरोप लगाया की वर्तमान तथाकथित जादूगर की सरकार केवल अपने आपको बचाने का प्रयास कर होटलों की बाडेबंदी में ही व्यस्त है लेकिन अब भाजपा सरकार को जगाने का कार्य करेगी और इनकी विफलताओं को आमजन तक पंहुचाया जाएगा।
उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी के पास ना तो नीति है, ना नीयत है और ना ही सही नेतृत्व है। आतंरिक लोकतंत्र की बात करने वाली पार्टी की सी.डब्लू.सी की हाल ही की मीटिंग में हुआ ड्रामा सभी को मालूम है। कांग्रेस पार्टी अपनी हर नाकामी का ठीकरा भाजपा के सर मढ़ने का प्रयास करती है लेकिन समझदार जनता सब जानती है। हल्ला बोल लाइव कार्यक्रम में भाजपा जिला आईटी प्रकोष्ठ संयोजक सुशील आचार्य ने भी उपस्थित रहकर सम्पूर्ण कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग दिया।


Share This News