ताजा खबरे
IMG 20210313 WA0120 रजनी ने पीबीएम में पेयजल व्यवस्था करवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज़। पीबीएम अस्पताल जहाँ हजारों लोगों का रोज आवागमन रहता है और गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए पीबीएम अस्पताल में पानी की कमी शुरू हो गई है पीबीएम अस्पताल में पानी की कमी को देखते हुए किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल ने पीबीएम हेल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राजपुरोहित से संपर्क किया और कहाँ की पीबीएम अस्पताल में पानी की किलत है हम सहयोग करना चाहते है आज पीबीएम हेल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित , गुरु रजनी बाई अग्रवाल किन्नर समाज अध्यक्ष की शिष्य मुस्कान बाई किन्नर, लता बाई किन्नर, शप्रिया सक्सेना किन्नर, तनु सिह राजपुत किन्नर, शैलजा किन्नर के साथ पीबीएम अधीक्षक ओफिस पहुंचे और पीबीएम अधीक्षक परमेंद्र सिरोही से मुलाकात की और नहर बंदी गर्मी के दौरान पानी की किलत से झुज रहे पीबीएम अस्पताल को मुख्य समाज विशेष किन्नर समाज ने पानी के टेंकर डलवाने की घोषणा की रोज हजारों लिटर पानी इस विशेष समुदाय किन्नर समाज की और से पीबीएम अस्पताल मैं डलवाया जायेगा किन्नर समाज की इस पहल पर पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही ने किन्नर समाज का आभार व्यक्त किया और कहाँ की सभी के सहयोग से ही पीबीएम का विकास हो सकेगा किन्नर समाज अध्यक्ष रजनी बाई के शिष्य मुस्कान बाई अग्रवाल ने कहा इस पुनीत कार्य के लिए आगे आये हैं और आगे भी जरूरत पडी तो ऐसे पुनीत कार्य के लिए हम सदैव तत्पर रहेगें पीबीएम अधीक्षक और किन्नर समाज की मुस्कान बाई अग्रवाल ने पानी के टेंकर को रवाना किया इस मौके पर कमेटी के कोशल कुमार पडिहार, राकेश सिंह राजपुरोहित ने किन्नर समाज की इस जन सेवा की प्रसंशा की और आभार व्यक्त किया।


Share This News