Tp न्यूज़। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट में सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोकने के अलावा कुछ नही है
बजट पर टिप्पणी करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि बजट को देखकर ऐसा लगता है कि इस से आम लोगो को कोई फायदा नही होगा यह बजट सिर्फ चुनींदा राज्यो को फायदा पहुंचाने वाला है जबकि आम बजट सम्पूर्ण भारत वर्ष के विकास के लिए होना चाहिए
यशपाल गहलोत ने कहा की राजस्थान के लिए बजट में कोई ठोस योजना नही होना यह साबित करता है कि मोदी सरकार कांग्रेसनीत सरकारों वाले प्रदेशो से सौतेला व्यवहार कर रही है
बजट में पूर्वी राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद को झटका लगा है पेट्रोल-डीजल पर नए सेस लगाकर पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई राहत ना देना आमजनता किं तकलीफो को बढ़ाना है बजट का पूरा फोकस सिर्फ चुनावी राज्यों पर रहा। केंद्रीय बजट में बुरे दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था के लिए कोई नीति नहीं है।
यूपीए सरकार के समय FDI के मुखर विरोधी रही भाजपा सरकार में आने के बाद से FDI को बढ़ावा दे रही है जिसकी झलक बजट में भी दिखी।
प्रवक्ता नितिन वत्सस ने कहा कि बजट को देखकर नही लगता कि केंद्र सरकार आमजन के लिए कार्य कर रही है बजट में चुनावी राज्यो का विशेष ध्यान रखना साबित करता है कि भाजपा के लिए सत्ता से बढ़कर कुछ नही है