ताजा खबरे
Headlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तार
IMG 20250427 WA0030 संदेशयुक्त पतंगो का विमोचन और वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर सेवा योजना द्वारा आज एम एम सीनियर सेकंडरी स्कुल क़े निकट, पीपल गट्टा (व्यास बैठक ) पर संदेशयुक्त पतंगो का विमोचन और वितरण किया गया ।

बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लगातार इग्यारह साल से प्रेरणादायक संदेशयुक्त पतंगे बीकानेर स्थापना दिवस पर वितरित किये जाते हैँ ।

आज पतंगो का विमोचन राजस्थान इंटक क़े प्रदेश सेकरेट्री जनरल रमेश व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता और बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक प्रेमकुमार व्यास और राजेंद्र किराडू ने किया ।

इस अवसर पर बीकानेर क़े अलग अलग क्षेत्रो से आये पतंग प्रेमियों में पतंगे वितरित की गई राजकुमार व्यास क़े अलावा त्रिलोक बिस्सा, योगेश बिस्सा, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, सीमा पारीक, वीणा पारीक, छोटूलाल चुरा, रामकुमार ओझा, राजेंद्र चांडक, पवन राठी, रामलाल पवार, राधश्री पुरोहित, उमा सोलंकी, दीपकुमार व्यास, हेमंत छंगानी, ननु पांडिया, हिमांशु पांडिया, नरेंद्र मेघवाल, बबलू ओझा, आदित्य चुरा, अभिषेक चुरा, मुकेश व्यास, जुगल पुरोहित, वासु व्यास, तनुष व्यास, सुरेन्द्र पवार ने सहयोग किया l

गंगा जुबली गौशाला में कार्यक्रम

बीकानेर । गंगा जुबली गौशाला क़े अध्यक्ष देवकिशन जी चांडक ” देवश्री ” व बीकानेर सेवा योजना की पूरी टीम क़े साथ साढ़े आठ बजे गंगा जुबली गौशाला में गौ माता की आरती, 14 किंवटल लापसी, फिर गौ परिक्रमा की।  इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, सहायक लेखाधिकारी भारत सरकार दिल्ली त्रिलोक बिस्सा, योगेश बिस्सा, छोटूलाल चुरा, राजेंद्र चांडक, पवन राठी, जुगल ओझा, राधाश्री पुरोहित, सरस्वती भार्गव, मिलन भार्गव, राजेंद्र किराडू, ओम ओझा, गोपाल पुरोहित, भवरलाल रंगा, श्रीमती श्यामा रंगा, (मुंबई निवासी ) साथ थे । राजकुमार व्यास।

img 20250427 wa00278038290650575350628 संदेशयुक्त पतंगो का विमोचन और वितरण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News