ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20241109 WA0261 scaled बीकानेर परकोटे में उष्ट्रवाहिनी माताजी मंदिर के पास हुआ विमोचन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। वरिष्ठ रामायणपाठी पं विष्णुदत्त रंगा द्वरा लिखित पुस्तक “संक्षिप्त श्रीराम कथा” का विमोचन उष्ट्रवाहिनी माताजी मंदिर के पास किया गया। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि श्री राम झरोखा कैलाश धाम आश्रम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदास जी महाराज, विशिष्ठ अतिथि कर्मकांड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित, पंडित जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), उद्योगपति राजेश चूरा ने किया।

इस अवसर पर सरजूदास जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् रामचरित मानस हमे नैतिकता, धर्म, प्रेम समपर्ण जैसी अनेक सीख देती है। मानस पाठी विष्णुदत्त रंगा ने इस पुस्तक के माध्यम से श्रीराम जी के चरित्र को सरल भाषा से कहानी के रूप मे निकाला है। पंडित नथमल पुरोहित ने कहा कि यह पुस्तक वर्तमान और भावी पीढी के लिए मार्गदर्शक होगी। समारोह मे अतिथियो का शाल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

आभार जताते हुए विष्णुदत्त रंगा ने कहा कि युवा पीढी के लिए व भारतीय सनातन संस्कृति को बनाए के लिए संक्षिप्त श्रीराम कथा पुस्तक का विचार आया। इसमे रामजी की सभी लीलाओ को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।

कार्यक्रम का संचालन नरेश पुरोहित ने किया। इससे पूर्व सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के नामी मानस पाठियो ने शिरकत की। समारोह मे जानकी देवी, पंडित शान्तिस्वरूप , नवरतन एनडी रंगा, शीन महाराज, पंडित आनंद व्यास, गोवर्द्धन व्यास, नारायण पुरोहित, छंगाणी, रामकुमार हर्ष, मनोज व्यास, महावीर स्वामी, बंटी व्यास, सीए महेन्द्र चूरा, गोपाल पुरोहित आदि उपस्थित थे।


Share This News