ताजा खबरे
बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग, मचा हड़कंपबीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 62 इन्हें मिलेगा अटल सेवा सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। अटल सेवा सम्मान की घोषणा की गई है। बीकानेर में मीणा रांका सहित पांच सेवाभावी महानुभावों को मिलेगा सम्मान।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेईजी की जन्म जयंती पर 25 दिसंबर को राष्ट्रीय वंदेमातरम् मंच द्वारा मनाई जाती रही है दो दिवसीय कार्यक्रम में 24 दिसंबर को कल सुबह 10:30 बजे सीएमएचओ कार्यालय बीकानेर में कोविड महामारी के दौरान विशिष्ट सेवाएं देने वाले पांच विशिष्ट हस्तियों का सम्मान वंदे मातरम मंच तथा केसरिया हिंदू वाहिनी गोरक्षा प्रकोष्ठ के संयुक्त बैनर तले किया जाएगा।मंच के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया कि आज एक बैठक वंदे मातरम मच कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर की अध्यक्षता में रखी गई।जिसमें दो दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया प्रथम दिन 24 दिसंबर को सीएमएचओ कार्यालय मैं वंदे मातरम टीम द्वारा बीकानेर के सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा बीकानेर के पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, गो सेवक नारायण पारीक, समाजसेवी दिनेश सिंह भदोरिया युवा समाज सेवक दीपक महेश्वरी का अटल सेवा सम्मान की उपाधि से वंदे मातरम द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

25 दिसंबर के दिन राष्ट्रीय वंदे मातरम मंच के द्वारा सोशल मीडिया पर एक काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज सेवा राष्ट्र सेवा और सव रचित पर्यावरण और अन्य विषय से संबंधित काव्य रचनाएं निम्न मोबाइल नंबर पर भेजी जा सकेगी.(9571281111) (9828456756)
सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को सम्मानित किया जायेग। कार्यकारिणी की बैठक में संरक्षक मालचंद जोशी विजय कोचर मुकेश जोशी आनंद गौड नवल तिवारी सतीश किराडू राम सिंह जी और रविंद्र सिंघवी तथा नारायण पारीक उपस्थित थे.


Share This News