ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 5 पति को मौत की नींद में सुलाकर पत्नी ने कही ये बात Bikaner Local News Portal कोटा
Share This News

Thar पोस्ट। तेज़ी से बदल रहे समय मे महिलाए वारदातों को अंजाम दे रही है। राजस्थान भीलवाड़ा में सदर थाना इलाके में एक पत्नी ने अपने पति को मौत की नींद सुला दिया। पति ने पत्नी से दर्द की दवा मांगी और पत्नी ने दे दिया जहर। दो दिन तड़पने के बाद पति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब इस हत्या का पर्दाफाश किया तो पत्नी ने पति को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वो कम पढ़ा-लिखा था। पुलिस पूछताछ में पत्नी बोली मुझे कम पढ़ा-लिखा पति पसंद नहीं था। मैं तो बीए पास हूं। बस इसलिए पति को मौत की नींद सुला दिया।

जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धूमड़ास गांव का है। धूमड़ास गांव में रहने वाले मृतक के भाई नारायण गाडरी ने 15 जून को पुलिस में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने लिखा कि तीन जून की रात करीब 9.30 के आसपास मेरे भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टिनी ने पानी में सल्फास मिलाकर पिला दिया।

मदन की तबीयत खराब होने के बाद उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल और यहां से उदयपुर एमबीएस हॉस्पिटल में रेफर किया। यहां इलाज के दौरान 6 जून को मदन की मौत हो गई।


Share This News