ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20220726 123123 1 गैंगरेप में एक आरोपी गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर हैवानियत की Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

palsa ka garafata ma thashhakarama ka aarapa 01ec23a070b500a0be946abc8b8e85fe गैंगरेप में एक आरोपी गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर हैवानियत की Bikaner Local News Portal राजस्थान
गिरफ्तार आरोपी।

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान के अजमेर जिले में 11वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपी को क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इसी मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी रातीडांग निवासी इरफान पुत्र इब्राहिम (19) है।

पीड़िता के पिता ने मुख्य आरोपी सहित छह जनों पर बेटी को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। साथ ही अश्लील फोटो खींचकर से पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। 

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि पिता ने शिकायत में बताया था कि अक्टूबर 2023 में उसकी बेटी की कोचिंग सेंटर पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। उसने बेटी को इंस्टाग्राम पर एक लड़के की आईडी भेजकर फ्रेंडशिप कर बात करने के लिए कहा था। इस पर बेटी ने उसे ब्लॉक कर दिया। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की दोस्त ने वापस उसे अपने जाल में फंसाया और इंस्टाग्राम पर एक लड़के से उसकी दोस्ती करवा दी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। 

आरोपी युवक ने बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया और भरोसा दिलाकर बेटी की इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड ले लिया। उसकी बेटी की आईडी का दुरुपयोग करते हुए कई लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजे, जिसे उसने खुद के पास रख लिए थे। अश्लील चैट्स से बेटी को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की गई। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बेटी ने घर से चोरी छुपे आरोपी को पैसे दिए थे। जब वह पैसे लेने आता, तब उसके साथ एक युवक और होता था। मुख्य आरोपी ने धीरे-धीरे झांसे में लेते हुए दबाव बनाकर उसकी न्यूड फोटो मांग ली। 

न्यूड फोटो से वह वापस उसे वायरल करने की धमकी देकर और पैसों की डिमांड करने लगा। परेशान होकर बेटी घर से चोरी छुपे आरोपी को पैसे देती थी। जब भी सभी आरोपी पैसे लेने आते तब वह उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करते थे। मुख्य आरोपी की ओर से पीड़िता को फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाया गया। जिससे नाबालिग अवसाद में आ गई। मार्च 2024 में मुख्य आरोपी ने बेटी को ब्लैकमेल कर रेप किया। इस दौरान मुख्य आरोपी के अन्य दोस्त भी वह मौजूद थे। जिनके द्वारा अश्लील वीडियो बनाए गए। मुख्य आरोपी ने वापस उसकी बेटी से 10 लाख रुपये की डिमांड की थी। जिससे उसकी बेटी अवसाद में आ गई और घर पर बातचीत करना बंद कर दिया और वह गुमसुम रहने लगी।

घर की रखी नकदी गायब होने पर जब बेटी से पूछताछ की तो उसने रोते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया था। पिता ने आरोप लगाए कि मुख्य आरोपी ने अपने अन्य पांच दोस्तों के साथ मिलकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर करीब पांच लाख रुपये हड़प लिए। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।


Share This News