ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
IMG 20230527 154542 फलोदी सट्टा बाजार ने फिर किया दावा, इस दल को दी इतनी सीटें Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। एक बार फिर राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने चुनाव परिणाम को लेकर भविष्यवाणी की है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फलोदी सट्टा बाजार ने देश में भाजपा के 300-302 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलने का आकलन है। इस बीच फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस का खाता खुलने वाला है। बाजार के अनुसार राजस्थान में बीजेपी के 19-20 सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। अन्य सीटें कांग्रेस गठबंधन के खाते में जाने का अनुमान है।

इस दल को मिलेगी यहां जीत

फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार चूरू में कांग्रेस, सीकर में बीजेपी, झुंझुनूं में कांग्रेस, जोधपुर में भाजपा, बीकानेर में बीजेपी, जालोर में बीजेपी, कोटा में बीजेपी, जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर बीजेपी, बाड़मेर सीट पर कांग्रेस, बांसवाड़ा सीट पर बीजेपी, नागौर सीट पर आरएलपी और गंगानगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के जीतने का आकलन किया है।

बीजेपी 400 पार यानि 400 से अधिक सीटें जीतेगी। पार्टी ने देश में 370 और राम मंदिर के निर्माण के कारण यह दावा किया था। फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार पहले चरण में 12 में से करीब 9-10 सीटों पर भाजपा के खाते में जा सकती है, जबकि 2-3 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रह सकता है। हालांकि असली परिणाम 4 जून को आएंगे।

नोट: सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना यहां उद्देश्य नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स पर न्यूज।


Share This News