ताजा खबरे
IMG 20240419 151116 दो महिलाएं गिरफ्तार, लूट मामले में कार्रवाई, 4 लाख के आभूषण जब्त Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। पुलिस थाना देशनोक ने प्रभावी कार्यवाही कर्व।मंदिर परिसर में लुट के प्रकरण में 02 महिला आरोपीयो को किया गिरफ्तार।इन महिलाओ से करीब 4 लाख रुपये के सोना चांदी के आभुषण बरामद, नकबजनी आदि सम्पति संबंधी अपराधों में अपराधियों की गिरफतारी एवं माल की बरामदगी के संबंध में श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर व श्री प्यारेलाल शिवरान आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशानुसार श्री हिमान्शु शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना देशनोक के अभियोग संख्या 53/2024 में थानाधिकारी श्रीमति सुमन शेखावत उनि मय टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए दो अज्ञात महिलाओं को तुरन्त दस्तयाब किया। ये है नाम


1. सविता पत्नी श्याम जाति बावरी उम्र 32 साल निवासी विजयनगर जिला अनूपगढ 
2. बबली पत्नी राजीव उर्फ राजू उम्र 35 साल जाति बावरी निवासी विजय नगर जिला अनूपगढ को गिरफतार किया एवं लूट का माल करीबन 400000 /- रूपये के सोने के जेवरात जब्त किये गये। उक्त दोनो महिलाएं जो मन्दिर परिसर में भीड भाड को देखकर दर्शनार्थी महिलाओं का ध्यान भटकाकर आगे पीछे होकर अवरोध पैदा कर मौका पाकर गले से चेन, माला, मूर्तिया, लोकेट आदि जेवरात लूट लेती है
विशेष भूमिका-श्री ताजाराम कानि 1100 पुलिस थाना देशनोक।

टीम-1. श्रीमती सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक।
2. श्री हनुमन्तसिंह सउनि पुलिस थाना देशनोक ।
3. श्री ताजाराम कानि 1100 पुलिस थाना देशनोक।


Share This News