ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 3 कल यहाँ बिजली बंद Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में विद्युत उपकरणों के रख रखाव हेतु गुरूवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रामदेव मंदिर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मंदिर, गोकूल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बारी के अन्दर व बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक काॅलेज, गेरू लाल विहार, मुन्धडा चैक, गोपीनाथ भवन, लखोटियों का चैक, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, वाटरवक्र्स, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुधडा बगेची, नत्थूसर टंकी, नत्थूसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाव, बडा गुवाड, काश नदी, मथानियों का चैक, मोहता चैक, मरूनायक मंदिर, वेदों का चैक, सब्जी मण्डी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
—–
कैंसर रोग पहचान, जांच व परामर्श शिविर आयोजित
बीकानेर, 2 दिसम्बर। जिला चिकित्सालय में बुधवार को कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। अधीक्षक डाॅ सी एल सोनी ने बताया कि एनसीडी शिविर प्रभारी डाॅ संजय खत्री व अन्य विशेष विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जांच की गई व आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया गया व लोगों को जानकारी दी गई।
शिविर में 124 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई व मधुमेह का 1 नया रोगी मिला। उच्च रक्त चाप के 4 नए रोगी मिले व उनको सलाह व उपचार दिया गया।
शिविर में 7 रोगियों की ईसीजी व लिपिड प्रोफाइल किया गया। शिविर में डाॅ नीरज अरोड़ा, डा जसविंदर गिल, डाॅ अनीता सिंह, डाॅ पल्लवी वर्मा, डाॅ हिमांशु दाधिच, डा वी के गांधी व डाॅ मीना चड्ढा, पुनित रंगा, उमेश पुरोहित ने सेवाएं दी। 


Share This News