ताजा खबरे
राजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगी
IMG 20240409 WA0375 नववर्ष धर्मयात्रा में भगवान श्रीराम, राष्ट्र भक्ति और सनातन धर्मचेतना की झलक Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज । बीकानेर में हिंदू नववर्ष पर निकलने वाली धर्म यात्रा का आज कोटगेट पर भाजपा जिला संगठन द्वारा शहर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर बीकानेर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने पुष्प वर्षा कर इस धर्म यात्रा में आने वाले सभी लोगो का अभिनंदन किया और पुष्प वर्षा से स्वागत किया इस अवसर पर डीजे की धुन पर जय श्री राम के साथ मोदी मोदी के जमकर नारे लगे। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, गोकुल जोशी, सवाई सिंह, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, भूपेंद्र शर्मा, पंकज अग्रवाल, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, अभय पारीक, चंद्रमोहन जोशी, सुमन छाजेड़ के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में नव विक्रम संवत् 2081 के पहले नवरात्रा के दिन निकली धर्मयात्रा में भगवान श्रीराम, राष्ट्रभक्ति का हजारों नर-नारियों ने श्रद्धा, उत्साह व उमंग के साथ भागीदारी निभाते हुए संदेश दिया। सनातन धर्म चेतना की भी झलक प्रस्तुत की। एम.एम.ग्राउंड से रवाना होकर शहर के विभिन्न प्रमुख इलाकों, कोटगेट होते हुए धर्मयात्रा जूनागढ़ के पास पहुंची, जहां महा आरती में विश्व शांति की प्रार्थना की गई।
धर्मयात्रा में शामिल लोगों का जगह जगह पुष्पवर्षा,पेयजल, शरबत, मिठाई, आइसक्रीम आदि से स्वागत व सत्कार किया गया। धर्मयात्रा को देखने के लिए एम.एम.ग्राउंड से जूनागढ़ तक के मार्ग तक हजूम उमड़ा हुआ था। केसरिया साफा पहने, ऊं व जय श्री राम अंकित ध्वजा व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए हुए अनेक युवक नृत्य करते हुए चल रहे थे। जगह-जगह वेद व्यास के हिन्दू जागृति के गीतों को बजाया जा रहा था। धर्मयात्रा में शामिल लोगों के , तिलक, जय श्री राम, श्री राधे आदि के छापे ललाट व गाल पर लगाए गए। धर्मयात्रा में 5 सजे संवेरे घोड़ों व चार ऊंटों पर युवतियां केसरिया ध्वज लिए हुए थीं।  विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवी व सामाजिक संगठनों के जुड़े प्रतिनिधि व आमजन शामिल हुए। धर्मयात्रा के मार्ग पर अनेक स्थानों पर केसरिया ओम नाम के ध्वज व स्वागत के बेनर लगाए हुए थे। कोटगेट के पास लगे मंच पर गायक नवदीप बीकानेरी ने गीत प्रस्तुत किया।
अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी खलीफा के नेतृत्व में कोटगेट के पास गुलाब के पुष्पों की वर्षा कर धर्मयात्रा मेंं शामिल लोगों का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता मुमताज अली भाटी, प्रदेश उपाध्यक्ष रमजान अब्बासी, इमरान समेजा, पार्षद फारुक चौहान, मेहबूब नुरानी मोहम्मद हुसैन डार, मुनील अली डार, मंजूर अली, अशरफ काजी,इंसाफ अली मॉयल, मुख्यत्यार अी चूड़ीगर, सलीम जोइया, सलीम सोलंकी, वाजिद शेख व खलील आदि शामिल थे। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बी.एस.एफ. के अधिकारी व जवान शांति व्यवस्था बनाने में तैनात थे। शांति एवं व्यवस्था से धर्मयात्रा निकलने पर पुलिस व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।


Share This News