ताजा खबरे
IMG 20220712 222522 20 महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने ट्रक में दुष्कर्म Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट। ग़ुलाबी नगरी जयपुर में एक महिला से चलते ट्रक में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला अपने पति और बेटे के साथ लिफ्ट लेकर घर लौट रही थी। आरोपी ड्राइवर-खलासी ने चलते ट्रक की केबिन में उनके साथ शराब पार्टी की। फिर खलासी के साथ पति को ट्रक से नीचे उतार दिया और ड्राइवर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। शराब के नशे में परिवार को हाइवे किनारे उतार ड्राइवर-खलासी ट्रक लेकर फरार हो गए। शराब के नशे में दंपती ने बगरू थाने में आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा निवासी एक महिला (29) ने अपने पति के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला ने शिकायत में बताया कि वह एक ब्यूटी पॉर्लर में जॉब करती है, जबकि उसका पति अपना खुद का प्राइवेट काम करता है। 25 जनवरी की सुबह वह अपने पति और 4 साल के बेटे के साथ उर्स के लिए अजमेर गई थी।

वहां से तीनों एक कार में बैठकर शाम को अजमेर से बगरू तक आए। कार से उतरने के बाद हाइवे पर जयपुर जाने के लिए खड़े थे। महिला के पति ने जयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को लिफ्ट देने के लिए इशारा किया। इसी बीच एक ट्रक वहां से गुजरा और तीनों को देखकर ड्राइवर ने वाहन को रोक दिया। पति के जयपुर जाने की कहने पर ड्राइवर ने तीनों को केबिन में बैठा लिया।

ड्राइवर ने पिलाई शराब…
आरोप है कि ड्राइवर के साथ केबिन में बैठने के बाद खलासी भी आकर वहां आकर बैठ गया। कुछ देर बाद ड्राइवर ने शराब की बोतल निकाली। पार्टी करने की कहने पर ड्राइवर-खलासी ने चलते ट्रक में दोनों पति-पत्नी के साथ मिलकर शराब पी। शराब पीने के बाद बगरू टोल से कुछ दूरी पहले ड्राइवर ने ट्रक को हाइवे किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद ड्राइवर ने नीचे उतरा और खलासी को बुलाया। ड्राइवर ने खलासी को महिला के पति के साथ कुछ लाने के लिए कहाखलासी के कहने पर पति भी उसके साथ ट्रक से नीचे उतर गया। पति के जाने के बाद आरोपी ड्राइवर ने शराब के नशे में ट्रक के केबिन में महिला के साथ रेप किया। वारदात के बाद तीनों को नीचे उतार आरोपी ड्राइवर-खलासी ट्रक लेकर फरार हो गए। शराब के नशे में दंपती ने बगरू थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीड़िता के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Share This News