ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 29 फरवरी में इतने दिन बैंक बंद रहेंगे, समय पर करें जरूरी कार्य, सूची देखें Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। चालू माह जनवरी अब खत्म होने को है। वहीं फरवरी के 29 दिन में से 11 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला हैं, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है, भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए महीने की शुरुआत से पहले इन छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दी है, ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है, ऐसे में इसमें लंबी छुट्टी होने पर कई जरूरी काम अटक जाते हैं, ऐसे में अगर आपको फरवरी में बैंक में कोई महत्वपूर्ण काम पूरा करना है तो यह बैंक अवकाश लिस्ट आपको जरूर देख लेनी चाहिए।

फरवरी के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंदः-

  • 4 फरवरी 2024 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 फरवरी 2024 महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 11 फरवरी 2024 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 फरवरी 2024 Lui-nagi-ni की वजह से इंफाल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 18 फरवरी 2024 रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेंगी।
  • 19 फरवरी 2024 छत्रपति शिवाजी की जयंती के कारण मुंबई में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 फरवरी 2024 स्टेट डे के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24फरवरी 2024 दुसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैक बंद रहेंगे।
  • 25 फरवरी 2024 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 फरवरी 2024 Nyokum की वजह से ईटानगगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम
  • बैंकों में लंबी छुट्टी होने के कारण कई बार जरूरी काम अटक जाते है, तो ऐसे में नई तकनीक ने ग्राहकों के कई काम को आसान कर दिया है, आप घऱ बैठे नेट बैकिंग, मोबाइल बैकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है।

Share This News