ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 5 फर्स्ट ओपन नेशनल ऑनलाइन क्वानकिडो चैम्पियनशिप Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। देश में तेजी से लोकप्रिय हो रही मार्शल आर्ट क्वानकिडो की चार दिवसीय “फर्स्ट ओपन नेशनल ऑनलाइन क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2020” रोहतक हरियाणा मुख्यालय पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के जोइंट सेक्रेटरी राजेश सैनी ने बताया कि समापन समारोह में क्युएफआई सीनीयर वाइस प्रेसीडेंट दिनेश शर्मा, माइलस्टोन रीयल लिमिटेड के चैयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गोल्ड खुराना, इंडियन पैकर्स लिमिटेड के रविन्द्र लाकरा, केएन इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर एंड फोर्थ डैन ब्लेक बेल्ट मनोज कुमार तथा नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल ने बताया कि आठ से बारह नवम्बर तक चली इस नेशनल ओनलाइन चैम्पियनशीप में कोरोना महामारी को मात देते हुए अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से देश भर के बीस राज्यों के सात सौ छियासी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, कैडेट, सीनियर तथा सीनियर मास्टर की विभिन्न मेल एवं फिमेल कैटेगरी में पांच वर्ष से लेकर पचास वर्ष तक के खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया। चैम्पियनशीप में अपने घर अथवा एकेडमी में रहते हुए ही संबंधित विधाओं के ओनलाइन विडियो बनाकर क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया को भेजे गए जिनको नेशनल जजेज एंड रेफरीज की टेक्निकल कमेटी द्वारा चार दिन तक लगातार पोइंट परफोरमेंस सिस्टम आधारित निर्णय दिये गये। सभी वर्गों में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले एथलीट को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांज मैडल देकर सम्मानित किया गया। सबसे अधिक मैडल जीतने के लिए प्रथम स्टेट ट्राफी केरल, द्वितीय स्टेट ट्राफी हरियाणा तथा तृतीय स्टेट ट्राफी कर्नाटक प्रदेश को प्रदान की गई। विभिन्न राज्यों से भाग लेने वाले एथलीट्स को ओनलाइन पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। राजस्थान प्रदेश से गरिमा शेखर जयपुर ने किड्स एथलीट वर्ग में नेशनल ब्रोंज मैडल, ध्रुव शेखर जयपुर ने जुनियर एथलीट वर्ग में नेशनल ब्रोंज मैडल, हिमांशु सारस्वत बीकानेर ने सीनियर एथलीट वर्ग में ब्रोंज मेडल तथा धनंजय सारस्वत बीकानेर ने सीनियर वर्ग में नेशनल सिल्वर मैडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। जिसके लिए क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट बाबू लाल मलिंडा, जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत, रेफरी कमीशन चैयरमैन अर्जुन सिंह राठौड़, किड्स कमीशन चैयरपर्सन शोभा सारस्वत तथा बीकानेर डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी दीपा शाह गुप्ता द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।देवेन्द्र सारस्वत
स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर
क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान
मोबाइल – 9468567707

IMG 20201112 WA0171 फर्स्ट ओपन नेशनल ऑनलाइन क्वानकिडो चैम्पियनशिप Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20201112 WA0174 1 फर्स्ट ओपन नेशनल ऑनलाइन क्वानकिडो चैम्पियनशिप Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News